17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों पर गिरा हाइवोल्टेज तार, नहीं सुन रहा विभाग

रांची : बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी के पास संस्कृति विहार के रोड नंबर-4 निवासी रमेश कुशवाहा समेत कई लोगों के घर की छत पर 11 हजार वोल्ट का तार पिछले कई दिनों से गिरा हुआ है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कर्रवाई नहीं हुई. मोहल्ले के लोगों […]

रांची : बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी के पास संस्कृति विहार के रोड नंबर-4 निवासी रमेश कुशवाहा समेत कई लोगों के घर की छत पर 11 हजार वोल्ट का तार पिछले कई दिनों से गिरा हुआ है.
संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कर्रवाई नहीं हुई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां के ज्यादातर घरों की छतें एसबेस्टस की हैं. बीते दिनों इन छतों पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, घटना के वक्त तार में करंट दौड़ रही थी. शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ. एक बिजली का खंभा भी टूटकर एक घर की दीवार पर गिरा था. चार मई को ही इसकी लिखित जानकारी बिजली विभाग के आला अधिकारियों को दी जा चुकी है.
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कई बार टेलीफोन पर भी विभाग के एसडीओ और अभियंताओं को यह जानकारी दी है, लेेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय लोग दहशत में हैं कि अगर जल्द से जल्द तार नहीं हटाया गया तो क्षेत्र में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें