18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवान कटवा रहे पेड़!

रांची : पलामू जिला बल में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवान जंगल की बेशकीमती लकड़ी कटवाने के कारोबार से जुड़ गये हैं. इसके लिए जवान अक्सर जंगलों में आया-जाया करते हैं. जवानों की इस गतिविधि का फायदा उठाते हुए भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने जवानों की घेराबंदी कर उन्हें मारने की योजना तैयार की […]

रांची : पलामू जिला बल में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवान जंगल की बेशकीमती लकड़ी कटवाने के कारोबार से जुड़ गये हैं. इसके लिए जवान अक्सर जंगलों में आया-जाया करते हैं.
जवानों की इस गतिविधि का फायदा उठाते हुए भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने जवानों की घेराबंदी कर उन्हें मारने की योजना तैयार की थी. लेकिन इस योजना की जानकारी खुफिया एजेंसी को लग गयी. जिस कारण पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और नक्सलियों की योजना नाकामयाब हो गयी. हालांकि खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लकड़ी काटने की बात छिपा ली है. यह लिखा है कि जवान जंगल में घूमने चले जाते हैं. नक्सलियों ने उन्हें घेरने की योजना तैयार की है.
सूत्रों के मुताबिक यह मामला पिछले हफ्ते की है. पलामू के मनातू इलाके में तैनात जवानों के बारे में खुफिया एजेंसी को सूचना मिली. इसके बाद तुरंत जिला पुलिस को अलर्ट किया गया. मामले की जानकारी अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को भी दी गयी. तब जवानों को कम संख्या में या दो-चार की संख्या में जंगल जाने से मना किया गया.
उल्लेखनीय है कि जवानों द्वारा लकड़ियों के कटवाने का मामला वर्ष 2012 में भी सामने आया था. तब एक कैंप बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ काटा गया था. काटे गये पेड़ की लकड़ियों को राज्य के अफसरों ने इस्तेमाल किया. कुछ लकड़ियां राज्य के बाहर भी भेजी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें