प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोरी की मां पुलिस के साथ 18 मई को औरंगाबाद स्थित रेखा के घर भी गयी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. रेखा फरार थी. घर में केवल उसके पति और बच्चे ही थे. पुलिस ने पति को पकड़ा, पर बाद में छोड़ दिया. पीड़िता के अनुसार दोनों आरोपी उनकी बेटी को शादी के लिए बेचने की नीयत से बहला-फुसला कर अपने साथ ले गये हैं. पहले रेखा का मोबाइल फोन लग रहा था, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है.
Advertisement
23 दिनों से लापता बेटी की तलाश में भटक रही है मां
रांची: रातू रोड, मधुकम निवासी 17 वर्षीय किशोरी 13 मई से लापता है. उसकी मां उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला. 14 मई को सुखदेवनगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में युवती की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की बेटी रेखा देवी और […]
रांची: रातू रोड, मधुकम निवासी 17 वर्षीय किशोरी 13 मई से लापता है. उसकी मां उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला. 14 मई को सुखदेवनगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में युवती की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की बेटी रेखा देवी और उसका दोस्त वीरेंद्र यादव उनकी बेटी को अगवा कर ले गये हैं.
ऐसे किया अपहरण : मां ने बताया कि उनकी बेटी 23 दिनों से लापता है. चार-पांच मई को औरंगाबाद में रेखा ने उनकी बेटी को देखा था और उसी दौरान बातचीत में उसने उनकी बेटी को बहला-फुसला लिया. 13 मई को रेखा ने उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि वह अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ रांची आयी है. किशोरी उससे मिलने के लिए रातू रोड गयी और उसके बाद नहीं लौटी. बेटी के न लौटने पर मां ने रेखा से संपर्क किया, तो वह मुकर गयी. चार दिन बाद उनकी बेटी का फोन आया. उसने कहा कि वह पहाड़ी मंदिर में है. परिजन भागे-भागे पहाड़ी मंदिर गये, लेकिन वह नहीं मिली. बातचीत के दौरान लगा कि वह नशे की हालत में थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement