Advertisement
दवाई दोस्त की छठी दुकान खुली
रांची : दवाई दोस्त की छठी दुकान सेकेंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी स्थित मल्लाह टोली में शनिवार को खुली़ उदघाटन सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया ने किया़ उन्होंने कहा कि दवाई दाेस्त से आम लोगों को सस्ती दवा मिल पायेगी़ शहर के हर क्षेत्र में दुकान खोल कर अच्छा कार्य किया जा रहा है़ मेरे लिए […]
रांची : दवाई दोस्त की छठी दुकान सेकेंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी स्थित मल्लाह टोली में शनिवार को खुली़ उदघाटन सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया ने किया़ उन्होंने कहा कि दवाई दाेस्त से आम लोगों को सस्ती दवा मिल पायेगी़ शहर के हर क्षेत्र में दुकान खोल कर अच्छा कार्य किया जा रहा है़
मेरे लिए भी यह सम्मान का विषय है़ इस दौरान क्षेत्र के लोगों के बीच परची बांट कर सस्ती दवा मिलने की जानकारी दी गयी़ परची के माध्यम से यह बताया गया कि दवाई दुकान में एमआरपी से 50 से 80 प्रतिशत की तक छूट दी जायेगी़ उदघाटन के मौके पर राज बैरोलिया, पुनीत पोद्दार, पंकज पोद्दार आदि मौजूद थे.
पोस्टर के माध्यम से लोगों को दी गयी जानकारी : दुकान के बगल में दवाई दोस्त की आेर से पोस्टर के माध्यम से लोगों को जेनेरिक दवा कितनी लाभकारी है, क्यों जेनेरिक दवा सस्ती है आदि की जानकारी दी गयी. इस मौके पर कई लोग परची लेकर दवा खरीदने उक्त दुकान पर पहुंचे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement