23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती आबा के कक्ष में टंगे हैं पुलिसकर्मियों के कपड़े

रांची. नौ जून को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम भी होंगे अौर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जायेगी. फिलहाल हम इस महानायक को हम कैसा सम्मान दे रहे हैं, यह जानना हो, तो जेल चौक के पास स्थित पुराने कारागार में आइए. जहां बिरसा मुंडा को रखा गया […]

रांची. नौ जून को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम भी होंगे अौर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जायेगी. फिलहाल हम इस महानायक को हम कैसा सम्मान दे रहे हैं, यह जानना हो, तो जेल चौक के पास स्थित पुराने कारागार में आइए. जहां बिरसा मुंडा को रखा गया था. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को पकड़ने के बाद अंग्रेजों ने जिस कक्ष में उन्हें रखा था, उसकी हालत बुरी है.

कक्ष में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रहते हैं. इस कक्ष में इन पुलिसकर्मियों के बिस्तर व अन्य सामान पड़े हैं. कमरे की दीवारों पर रस्सियां बंधी हैं, जिन पर पुलिसकर्मियों के कपड़े टंगे हैं. पूरा कक्ष बेहद बदहाल स्थिति में है.

सीलिंग जर्जर हो चुकी है. एक अोर भगवान बिरसा मुंडा की पेंटिंग दीवार के साथ लगी है, वहीं दूसरी ओर पास में ही भगवान की छोटी प्रतिमाएं भी हैं. उसी जगह पर ताश की गड्डियां भी फेंकी हुई मिलीं. पुलिसकर्मियों को बिरसा मुंडा के बारे में जानकारी तो है, पर वे भी उन्हें सम्मान नहीं दे पा रहे. कक्ष के बाहर सीढ़ियों से नीचे उतरते ही एक अोर शिलापट्ट है. वहां पर भी शराब की बोतलें फेंकी हुई हैं. कई संगठन पुराने जेल के उस वार्ड को धरोहर के रूप में संरक्षित करने की मांग कर चुके हैं. अगर जल्द ही यह कार्य नहीं किया गया, तो अभी तक जो बचा है, वह भी बर्बाद हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें