18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट. नौकरी के नाम पर ठगी हुई, पर साक्ष्य नहीं मिले

रांची: जैप-नौ साहेबगंज में हुई चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से वसूली के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. रिपोर्ट के अनुसार नौकरी के नाम पर ठगी की गयी है, लेकिन गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं मिले. जैप के डीआइजी सुधीर कुमार झा की अध्यक्षता में बनी […]

रांची: जैप-नौ साहेबगंज में हुई चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से वसूली के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. रिपोर्ट के अनुसार नौकरी के नाम पर ठगी की गयी है, लेकिन गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं मिले. जैप के डीआइजी सुधीर कुमार झा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में जैप-छह के कमांडेंट शैलेंद्र वर्णवाल और आइआरबी-पांच के डीएसपी मनीष टोप्पो शामिल थे.
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मदन पांडेय और देवेंद्र मिश्रा के द्वारा नौकरी के नाम पर पैसे की ठगी की गयी है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्रत्यक्षदर्शी, गवाह या साक्ष्य सामने नहीं आया है, जो मदन पांडेय द्वारा जैप-नौ के तत्कालीन कमांडेंट हरिनारायण महली को पैसा देते हुए देखा हो. रिपोर्ट के मुताबिक नियुक्ति के लिए वसूली की गयी है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए कमेटी ने एक विज्ञापन प्रकाशित कराया, जिसमें शिकायतें मांगी गयी. लिखित रूप से 21 और ई-मेल के जरिये छह शिकायतें मिलीं, लेकिन किसी में भी वसूली की बात नहीं कही गयी. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि ठगी करने का आरोपी मदन पांडेय और कमांडेंट हरिनारायण महली के बीच पिछले एक साल में 27 बार मोबाइल से बात हुई. हर बार कुछ सेकेंड की बातचीत की गयी थी. जिस तारीख को पैसा देने की बात है, उस तारीख को एक बार भी दोनों के बीच बात नहीं हुई है. जिस तारीख 13 जून 2016 को हरिनारायण महली के घर पर पैसा देने का आरोप है, जांच के दौरान उस दिन श्री महली सुबह सात बजे से शाम सात बचे तक जैप-10, होटवार में थे. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नियुक्ति समिति में दो सदस्य थे. साक्षात्कार के लिए 100 अंक तय थे. इनमें से 60 अंक देने का अधिकार समिति के अध्यक्ष हरिनारायण महली ने अपने पास रखा था और 20-20 अंक देने का अधिकार दोनों सदस्यों के पास था. जांच के दौरान मास्टर चार्ट में किसी तरह की ओवरराइटिंग किये जाने या पेंसिल से लिखे जाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं.

इससे पता चलता है कि मैरिट लिस्ट हर दिन बन रही थी. बैग लेकर गये, खाली हाथ निकला: जांच रिपोर्ट में मामले में गिरफ्तार महिला का बयान दर्ज किया गया है. महिला ने कहा है कि मदन पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, सत्यदेव यादव, अनिल यादव, हरेराम यादव, गौतम यादव और व खुद बुलेरो से कमाडेंट हरिनारायण महली के घर गये थे. मदन पांडेय और वह घर के भीतर गये थे. फिर उसे सोफा पर बैठा कर मदन पांडेय घर के अंदर चला गया था. उसके पास पैसे से भरा बैग था, लेकिन जब वह बाहर निकला तो बैग नहीं था. फिर सभी बाहर आ गये. एक अन्य ने अपने बयान में कहा है कि हरिनारायण महली घर के बाहर निकले थे और कहा था कि काम हो जायेगा.

रिपोर्ट के प्रमुख तथ्य
ठगी के शिकार सभी उम्मीदवार एक ही गांव महादेवगंज के
मदन पांडेय और देवेंद्र मिश्रा की ओर से नियुक्ति के नाम पर 24 उम्मीदवारों से 67 लाख की वसूली की गयी
तीन उम्मीदवार इस नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे, दो लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे.

मास्टर चार्ट की जांच से पता चला कि मैरिट लिस्ट उसी दिन बना, ओवरराइटिंग या पेंसिल से लिखा नहीं मिला
जांच कमेटी ने विज्ञापन प्रकाशित कर वसूली की शिकायत मांगी, 27 आवेदन आये, किसी ने वसूली की शिकायत नहीं की
आरोप है कि 13 जनवरी को मदन पांडेय चार युवकों के साथ पैसा पहुंचाने कमांडेंट के घर आया, पर जांच में उस वक्त कमांडेंट के जैप-10 में होने की पुष्टि हुई है.
जांच रिपोर्ट से मुख्यालय सहमत नहीं
एक अधिकारी ने बताया कि जांच कमेटी ने जांच के बाद जो निष्कर्ष निकाला है, उससे मुख्यालय के अधिकारी सहमत नहीं हैं. संदेह है कि जांच में जैप-नौ के तत्कालीन कमांडेंट हरिनारायण महली को बचाने की कोशिश की गयी है. हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट की समीक्षा नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट की समीक्षा केे बाद आगे का फैसला लिया जायेगा.
नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा नहीं मिली : भाटिया
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आइजी अभियान एमएस भाटिया ने बताया कि जैप-नौ में चतुर्थ श्रेणी में हुई नियुक्ति को लेकर जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को मिल गयी है. जांच रिपोर्ट अभी आइजी कार्मिक के पास है. वही समीक्षा करेंगे. श्री भाटिया के मुताबिक जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर नियुक्ति रद्द करने या किसी अन्य तरह की अनुशंसा अभी तक नहीं नहीं प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें