18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दिनों में 30 से ज्यादा चोरी, लूट और छिनतई

रांची: राजधानी में छोटी-छोटी आपराधिक घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. लूट, चोरी और छिनतई की घटना से कई मुहल्लों के लोग दहशत में हैं. पिछले एक माह के दौरान तीन-चार गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन इनमें कमी नहीं आ रही है. केवल मई महीने में लूट, चोरी और छिनतई की 35 से अधिक […]

रांची: राजधानी में छोटी-छोटी आपराधिक घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. लूट, चोरी और छिनतई की घटना से कई मुहल्लों के लोग दहशत में हैं. पिछले एक माह के दौरान तीन-चार गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन इनमें कमी नहीं आ रही है. केवल मई महीने में लूट, चोरी और छिनतई की 35 से अधिक घटना राजधानी और आसपास के थानों में दर्ज हुई है. सभी मामले शहरी और अर्द्ध शहरी इलाकों के हैं. कुछ घटना तो लोग थाना में दर्ज भी नहीं करा रहे हैं. केवल कांके में ही एक माह में दर्जन भर से अधिक घटना घट चुकी है.
एक से एक तरीका अपना रहे हैं चोर : राजधानी के करीब-करीब सभी कोने से चोरी की सूचना आ रही है. चोर एक से एक तरीका अपना रहे हैं. बरियातू में एक घर में दोपहर में चोरी करने से पहले चोरों ने बाथरूम में स्नान किया. उसके बाद घर से जेवरात और पैसे लेकर चले गये.

कांके में चोरी करने से पहले कुत्ते को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था, इससे तीन-चार दिनों तक कुत्ता पूरी तरह होश में नहीं था. चोर खिड़की का ग्रिल काट कर घर के अंदर घुसता है. घर के अंदर का दरवाजा लगा लेता है. चोरी करने के बाद घर का मुख्य दरवाजा बंद कर भाग जाता है. चोरी करने के दौरान परिजनों के जाग जाने के बाद जानलेवा हमला करने का मामला भी प्रकाश में आता है.

हर दिन हो रही लूट-चोरी और छिनतई की घटना
तिथि घटना
दो मई अरगोड़ा में चोरी का प्रयास
करते युवक पकड़ाया
दो मई केनरा बैंक के क्लर्क से
पिस्तौल के बल पर बैंक की
चाबी और पर्स की लूट
तीन मई कांके में बैंक कर्मी से लूट
पांच मई रातू चाणक्यपुरी में चोरी
छह मई रातू में संजय मिश्र के घर चड्डी
गैंग ने डाका डाला
छह मई कांके में पेट्रोल पंप में लूट
छह मई हरमू चौक पर चेन छिनतई
छह मई कृषि विहार कॉलोनी अरसंडे
में डॉ शर्मा के घर से चोरी
सात मई कांके में डॉ शशिभूषण के घर चोरी
10 मई कांके में दो घर में एक ही रात
में चोरी (8 लाख से अधिक)
10 मई चुटिया में चोरी
10 मई पंडरा में चोरी
10 मई द्वारिकापुरी में घर में चोरी
11 मई लालपुर में मोाबाइल दुकान
में चोरी (50 हजार)
11 मई कोकर में पर्स छिनतई
13 मई लालपुर में दो शराब दुकानों
में चोरी
14 मई थड़पखना में चेन छिनतई
14 मई सुकुरहुटू में दो मोबाइल
दुकानों में चोरी
15 मई जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में चेन
छीनने का प्रयास
17 मई अलबर्ट एक्का चौक पर चेन
छिनतई करने का प्रयास
17 मई ओवरब्रिज में पर्स छिनतई
18 मई अलबर्ट एक्का पर महिला से
चेन छीनी
19 मई बरियातू में चेन छिनतई
20 मई न्यू पारस टोली में परवेज
अहमद के घर चोरी
22 मई कांके रोड में गहना छिनतई
22 मई इमाम कोठी में दारोगा के घर
चोरी ( तीन लाख)
22 मई हरमू जनता फ्लैट में चोरी
24 मई लोवाडीह में लूट (1.50 लाख)
27 मई रातू चट्टी में चोरी का प्रयास
29 मई कांके, अरसंडे के महेंद्र
प्रसाद के घर चोरी
30 मई कांके रोड हॉट लिप्स के
समीप लाखों की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें