23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर निजी जमीन पर कराना चाह रहे हैं बोरिंग, अभियंता ने लगायी रोक

रांची: वार्ड संख्या नौ में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अनुशंसा पर निजी जमीन पर बोरिंग नहीं किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बोरिंग नहीं किये जाने से नाराज डिप्टी मेयर ने निगम वाटर बोर्ड के अभियंता वीरेंद्र कुमार की लिखित शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की है. उन्होंने ऐसे अभियंताओं […]

रांची: वार्ड संख्या नौ में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अनुशंसा पर निजी जमीन पर बोरिंग नहीं किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बोरिंग नहीं किये जाने से नाराज डिप्टी मेयर ने निगम वाटर बोर्ड के अभियंता वीरेंद्र कुमार की लिखित शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की है. उन्होंने ऐसे अभियंताओं की कार्यशैली पर लगाम लगाने की मांग की.
क्या है मामला : पिछले शनिवार की रात को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अनुशंसा पर वार्ड नौ में बोरिंग वाहन बोरिंग करने पहुंचा. कर्मचारियों ने इसकी सूचना नगर निगम वाटर बोर्ड के अभियंता वीरेंद्र कुमार को दी. अभियंता ने इस दौरान लोगों से पूछा कि जिस जमीन पर बोरिंग की जानी है, वह सरकारी भूमि है या रैयती. इस पर लोगों ने अभियंता को बताया कि यह जमीन रैयती है. इसके बाद निगम के अभियंता ने कर्मचारियों से कहा कि वे वाहन को वापस नगर निगम ले आयें. वहां बोरिंग करने की जरूरत नहीं है. इधर, बिना बोरिंग किये बोरिंग वाहन के लौटने की सूचना मोहल्ले वालों ने डिप्टी मेयर को दी. इसके बाद डिप्टी मेयर ने अभियंता को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया़ उसके बाद डिप्टी मेयर ने निगम के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा को फोन किया, लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया. इधर, डिप्टी मेयर वार्ड नौ में बोरिंग कराने का प्रयास करते रहे, परंतु अभियंता ने निजी जमीन पर बोरिंग कराने की अनुमति नहीं दी.
निजी जमीन पर बोरिंग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अगर उस जमीन का मालिक निगम में शपथ पत्र दे, तो हम उस जमीन पर बोरिंग करने की अनुमति दे सकते हैं.
प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त
जमीन निजी जरूर है, पर मोहल्ले के लोग बोरिंग किये जाने को लेकर शपथ पत्र देने को तैयार थे. अभियंता कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हैं. अभियंता का यह रुख बताता है कि उन्हें किसी की परवाह ही नहीं है. अभियंता को हटाने की मांग की गयी है़
संजीव विजयवर्गीय, उप महापौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें