चिरकुंडा अंचल प्रभारी के क्षेत्रधिकार में आनेवाली चिरकुंडा जांच चौकी पर बड़े पैमाने पर सेल टैक्स, खनन एवं परिवहन की राजस्व चोरी और दलालों के माध्यम से अवैध एवं जाली परमिट काटने की भी सूचना थी.
मामले में मुख्यमंत्री ने अंचल प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है. उन्होंने पूछा है कि जांच चौकी पर अनियमितताओं की रोकथाम और नियंत्रण के लिये क्या कार्रवाई की गयी. जांच चौकी पर होनेवाली अनियमितताओं में वाणिज्य कर पदाधिकारी शशि कुमार पर भी संलिप्ततता का आरोप है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनका कॉल डिटेल विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक से मंगाया गया है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उक्त चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्ति के संबंध में धनबाद प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त से भी स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.