23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की कार्रवाई. वाणिज्य कर पदाधिकारी पर गंभीर आरोप, निलंबित

रांची: वाणिज्य कर पदाधिकारी राजन जॉन खलखो पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, दलाली, अवैध वसूली और जाली कागजातों के आधार पर गाड़ियां पार कराने जैसे गंभीर अनियमितताओं के आरोप हैं. चिरकुंडा अंचल प्रभारी के क्षेत्रधिकार में आनेवाली चिरकुंडा जांच चौकी पर बड़े पैमाने पर सेल टैक्स, खनन एवं परिवहन की राजस्व चोरी और दलालों के […]

रांची: वाणिज्य कर पदाधिकारी राजन जॉन खलखो पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, दलाली, अवैध वसूली और जाली कागजातों के आधार पर गाड़ियां पार कराने जैसे गंभीर अनियमितताओं के आरोप हैं.

चिरकुंडा अंचल प्रभारी के क्षेत्रधिकार में आनेवाली चिरकुंडा जांच चौकी पर बड़े पैमाने पर सेल टैक्स, खनन एवं परिवहन की राजस्व चोरी और दलालों के माध्यम से अवैध एवं जाली परमिट काटने की भी सूचना थी.

मामले में मुख्यमंत्री ने अंचल प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है. उन्होंने पूछा है कि जांच चौकी पर अनियमितताओं की रोकथाम और नियंत्रण के लिये क्या कार्रवाई की गयी. जांच चौकी पर होनेवाली अनियमितताओं में वाणिज्य कर पदाधिकारी शशि कुमार पर भी संलिप्ततता का आरोप है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनका कॉल डिटेल विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक से मंगाया गया है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उक्त चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्ति के संबंध में धनबाद प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त से भी स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें