रांची: पुलिस मुख्यालय राज्य के दो एसपी अखिलेश झा और विपुल शुक्ला को प्रभारी डीआइजी के रूप में रेंज में पदस्थापित करना चाहती थी. लेकिन सरकार ने मुख्यालय के इस प्रस्ताव को नहीं माना. अखिलेश झा हजारीबाग के थे, जबकि विपुल शुक्ला दुमका के. 31 मई को जारी तबादला आदेश में सरकार ने हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा को एसपी एसटीएफ और दुमका के एसपी विपुल शुक्ला को स्पेशल ब्रांच में एसपी के पद पर पदस्थापित किया. जानकारी के मुताबिक दोनों वर्ष 2003 बैच के आइपीएस हैं. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का मानना था कि दोनों अधिकारी बेहतर काम करते हैं. इसलिए दोनों को प्रभारी डीआइजी के रूप में रेंज डीआइजी के पद पर पदस्थापित किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक सरकार के शीर्ष अधिकारी इससे सहमत नहीं थे. इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि इसी बैच के अन्य तीन आइपीएस नागेंद्र चौधरी, प्रशांत कर्ण और अमरनाथ मिश्रा भी हैं. वर्तमान में सभी एसपी के पद पर हैं. नियमानुसार किसी एसपी के 14 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद डीआइजी का पद रिक्त रहने की स्थिति में उन्हें डीआइजी रैंक में प्रोन्नति देने पर विचार किया जायेगा. इस तरह दोनों आइपीएस को एक जनवरी 2017 के बाद डीआइजी रैंक में प्रोन्नति देने पर सरकार फैसला लेगी.