हालांकि महेश पोद्दार के लिए रास्ता मुश्किल है़ उधर झामुमो ने बसंत सोरेन को मैदान में उतारा है़ कांग्रेस के साथ आने के बाद झामुमो की परेशानी दूर हुई है़ लेकिन राज्यसभा में पहले जिस तरह राजनीति और समीकरण बदलते रहे हैं, उस स्थिति में झामुमो फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है़ कांग्रेस के बाद झामुमो अब बाबूलाल मरांडी को मनाने में जुटा है़ झाविमो साथ आया, तो झामुमो जीत के प्रति आश्वस्त होगा़ झामुमो नेताओं ने झाविमो से संपर्क भी साधा है़ .
Advertisement
राज्यसभा चुनाव में मान-मनौव्वल का खेल
रांची : राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं राज्यसभा चुनाव में वोटिंग तय है़ भाजपा राज्यसभा की दोनों सीट पर जीत तय करने के लिए जोर लगा रही है़ भाजपा की रणनीति है कि पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की जीत सुनिश्चित कर दूसरे उम्मीदवार महेश पोद्दार के लिए […]
रांची : राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं राज्यसभा चुनाव में वोटिंग तय है़ भाजपा राज्यसभा की दोनों सीट पर जीत तय करने के लिए जोर लगा रही है़ भाजपा की रणनीति है कि पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की जीत सुनिश्चित कर दूसरे उम्मीदवार महेश पोद्दार के लिए प्लॉट तैयार किया जाये़.
हालांकि झाविमो ने अब तक पत्ता नहीं खोला है़ झाविमो के अंदर वोटिंग करने और दूर रहने को लेकर असमंजस की स्थिति है़ राज्यसभा चुनाव के लिए शह-मात का खेल चल रहा है़ भाजपा की नजर एनोस एक्का और बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर है़ कांग्रेस के अंदर कमजोर कड़ी की खोज है़ सूत्रों के अनुसार, हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता साथ आ सकते है़ं दूसरी ओर इन विधायकों को झामुमो भी मनाने में जुटा है़
आज झाविमो की बैठक, लेंगे फैसला
झाविमो के पदाधिकारियों और विधायक की बैठक गुरुवार को बुलायी गयी है़ इस बैठक के बाद पार्टी चुनाव को लेकर अपना स्टैंड साफ करेगी़ सूत्रों के अनुसार, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के पक्ष में नहीं है़ वह चाहते हैं कि पार्टी इससे दूर रहे़ मासस विधायक अरुप चटर्जी ने झाविमो नेताओं से संपर्क भी साध कर निर्णय जानने की कोशिश भी की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement