रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं के प्रति विश्वास खत्म करा रही है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है. सरकार की जो नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, उसे भी खो दे रही है.
श्री सिंह सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि कानून मंत्री ने कोलगेट मामले में तत्कालीन कोयला मंत्री (प्रधानमंत्री) को बचाने के लिए सीबीआइ के दस्तावेज में फेरबदल करवाये. प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पार्टी के अध्यक्ष रवींद्र राय, रघुवर दास भी मौजूद थे.
भाजपा ही एक विकल्प
श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, ऐसे में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. 27 मई से लेकर दो जून तक पार्टी जेल भरो आंदोलन चलायेगी.
चुनाव को चुनौती के रूप में लें
श्री सिंह ने कहा कि इस साल या आनेवाले साल में झारखंड में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनाव होना है. इसे कार्यकर्ताओं को चुनौती के रूप में लेना चाहिए. और अभी से ही इसकी तैयारी में जुटने की जरूरत है. यह किसी भी राजनीतिक दल के लिए सबसे अहम समय होता है. राज्य की जनता को यह पता है कि भाजपा ही स्थायी सरकार दे सकती है.