11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट सफल पारा शिक्षकों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया़ पारा शिक्षक रात भर शिक्षा मंत्री के अावास के समक्ष बैठे रहे़ वे स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे थे. इससे पूर्व राज्य भर से आये पारा शिक्षक सुबह आठ शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे और धरना पर […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया़ पारा शिक्षक रात भर शिक्षा मंत्री के अावास के समक्ष बैठे रहे़ वे स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे थे. इससे पूर्व राज्य भर से आये पारा शिक्षक सुबह आठ शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे और धरना पर बैठ गये. सुबह 10 बजे शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों से मुलाकात की़ मंत्री ने पारा शिक्षकों से कहा कि शाम में इस मामले में सचिव से साथ संघ के प्रतिनिधियों की वार्ता होगी़.
शाम में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के साथ संघ की वार्ता हुई, जो विफल रही. टेट सफल पारा शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग पर शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित किया गया है़ राज्य भर में टेट सफल पारा शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति भी हुई है़ .

संघ ने टेट सफल शत-प्रतिशत पारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मांग की़ शिक्षा सचिव ने इसके लिए पारा शिक्षक संघ को लिखित सुझाव देने को कहा़ उन्होंने सुझाव पर विचार के बाद नियमावली में संशोधन का आश्वासन दिया़ शिक्षक संघ ने फिर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. इस पर शिक्षा सचिव ने कहा कि स्थानीय नीति के अनुरूप आरक्षण रोस्टर क्लियर नहीं होने तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती़ संघ लिखित आश्वासन की मांग कर रहा था कि आरक्षण रोस्टर क्लियर होने के बाद टेट सफल पारा शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण वार्ता विफल हो गयी़ वार्ता में संघ की ओर बंजरग प्रसाद, मनोज कुमार, दिलीप कुशवाहा, राजेश झा, चंदन कुमार शामिल थे.

अब तक राजभवन के समक्ष दे रहे थे धरना
शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के सदस्य दो मई से राजभवन के समक्ष धरना दे रहे थे़ मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया़ शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के संयोजक बजरंग प्रसाद ने बताया कि संघ की एक सूत्री मांग टेट सफल पारा शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें