Advertisement
कार्यकर्ता बन सकता है पीएम व सीएम :रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिर्फ विकास और सुशासन के बल पर सत्ता नहीं मिल सकती है. सत्ता पाने के लिए विकास, सुशासन के साथ जुझारू संगठन जरूरी है. अगर जुझारू संगठन रहा तो हम गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की तरह अगले 10 से 20 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रह […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिर्फ विकास और सुशासन के बल पर सत्ता नहीं मिल सकती है. सत्ता पाने के लिए विकास, सुशासन के साथ जुझारू संगठन जरूरी है. अगर जुझारू संगठन रहा तो हम गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की तरह अगले 10 से 20 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रह सकते हैं. भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की पूरी फौज है. कार्यकर्ता तन, मन, धन लगा कर संगठन को मजबूत करें. पार्टी में नेता के पद बदलते रहते हैं, लेकिन कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता है. श्री दास गुरुवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
संगठन साधन है, साध्य नहीं : भाजपा प्रदेश कार्यालय के पीछे आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि सत्ता के संचालन के लिए शक्तिशाली संगठन जरूरी है. संगठन साधन है, साध्य नहीं. वहीं सत्ता मार्ग है, मंजिल नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें एक छोटा सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है. यहां पर दूसरे पार्टी की तरह वंशवाद, परिवारवाद और व्यक्तिवाद नहीं है. यहां पर सामूहिक नेतृत्व में टीम भावना से काम होता है.
राजनीति के ध्रुवीकरण की हो रही कोशिश : श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दो साल पूरे किये हैं. इस दौरान उन्होंने देश नहीं, विदेशों में भारत की पहचान बनायी है. 21 वीं सदी को भारत की सदी बनाने में कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिए. गांव-गांव तक केंद्र सरकार की योजनाओं काे पहुंचायें. भाजपा और मोदी सरकार से घबरा कर कुछ अपवित्र दल गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं. राजनीति के ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत होना होगा. प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय राजनीति के लिए आज नयी दिशा देने का दिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दो साल पूरे किये हैं. राजनीतिक परिस्थिति को देख कर भाजपा में सामूहिक निर्णय लिये जाते हैं. सह प्रभारी राम विचार नेताम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बालमुकुंद सहाय व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया.
कौन-कौन थे मौजूद : अभिनंदन समारोह में सांसद निशिकांत दुबे, रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, मंत्री, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, राज पलिवार, नीरा यादव,रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक राधाकृष्ण किशोर, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, अभयकांत प्रसाद, दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, दुखा भगत, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, मो कमाल खां, गामा सिंह, जेबी तुबिद, सांवरमल अग्रवाल, प्रतुल शाहदेव, संजय सेठ, संजय जायसवाल, गणेश मिश्रा, सूर्यमणि सिंह, मनोज मिश्रा, रणधीर चौधरी, मो काजिम, तारिक इमरान, रमाकांत महतो, रोहित, समीर, राजेश शुक्ल, जैलेंद्र, लक्ष्मण, बजरंग मौजूद थे.
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेगी भाजपा
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों की बैठक गुरुवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें केंद्र सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. पार्टी की ओर से राज्य के छह शहरों रांची, हजारीबाग, धनबाद, पलामू, जमशेदपुर और दुमका में बड़ी सभाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, केंद्रीय पदाधिकारी और एक प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहेंगे. सभी स्थानों पर क्षेत्र के सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे. रांची में होनीवाली सभा का संयोजन सांसद रामटहल चौधरी, हजारीबाग का संयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, धनबाद का संयोजन सांसद पीएन सिंह, पलामू का संयोजन सांसद बीडी राम और दुमका का संयोजन सांसद निशिकांत दुबे करेंगे. इनका सहयोग पार्टी के प्रमंडलीय पदाधिकारी करेंगे. सभी जिलों में 25-26 जून को जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी रामविचार नेताम, सांसद डॉ रवींद्र राय, पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, निशिकांत दुबे, रामटहल चौधरी, लुईस मरांडी, राज पलिवार, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, अनंत ओझा, विमला प्रधान, मेनका सरदार, राज सिन्हा, हरेकृष्ण सिंह, लक्ष्मण टुडू, मंगोत्री कुजूर, नवीन जायसवाल, राधाकृष्ण किशोर, मनीष जायसवाल, आलोक चौरसिया, गणेश गंझू आदि भी शामिल हुए.
दूरदर्शन झारखंड का प्रसारण 24 घंटे हो
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिख कर दूरदर्शन झारखंड को डीडी बिहार और डीडी बांग्ला की तर्ज पर 24 घंटे प्रसारित करने तथा जमशेदपुर,धनबाद, दुमका और देवघर में स्टूडियो बनाने का अनुरोध किया है. पत्र में श्री दास ने जिक्र किया है कि वर्तमान में दूरदर्शन झारखंड के स्टूडियो मात्र रांची और मेदिनीनगर में है. अन्य शहरों में इसका स्टूडियो होने से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा. साथ ही स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को उचित अवसर प्राप्त हो सकेंगे. मुख्यमंत्री ने श्री जेटली द्वारा संसद में दूरदर्शन को तकनीकी तौर पर उत्कृष्ट बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक महत्वर्पूण कदम है. उन्होंने कहा कि झारखंड दूरदर्शन का 24 घंटे प्रसारण शुरू होने से यहां की लोककला संगीत और नृत्य को विकसित होने का अवसर मिलेगा. इसके जरिये मनोरंजन एवं ज्ञान प्राप्त करने अवसर सामान्य दर्शकों को उपलब्ध हो सकेगा.
लक्ष्य अधूरा नहीं रहेगा : ताला मरांडी
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. इनकी भूमिका संगठन में सबसे अहम है. इनकी बदौलत ही सरकार बनती है. अगर संगठन और सरकार तालमेल से चलेगी तो कोई भी लक्ष्य अधूरा नहीं रहेगा. मेरा प्रयास होगा कि संगठन सरकार से कंधे से कंधा मिला कर काम करे. पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलेगा. पार्टी के संविधान, सिद्धांत और परंपराओं पर चलते हुए अधूरे सपनों को साकार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने अपने कार्यकाल में पार्टी का मान बढ़ाया.
भाजपा बेदाग और बेवाक पार्टी : रवींद्र राय
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी हैं. इनकी बदौलत आज तक पार्टी बेदाग और बेबाक रही है. लोकसभा और विधानसभा में भाजपा का जनाधार बढ़ा है, लेकिन अभी भी निश्चिंतता नहीं आयी है. ऐसे में हमें अपने प्रयास को जारी रखने की जरूरत है. डॉ राय ने कहा कि पार्टी में सभी वर्गों के लोग जुड़े हैं. इन्हें सम्मान मिलना चाहिए.
मुंडा बतायेंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा कई राज्यों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. श्री मुंडा इस क्रम में गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement