उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, हटिया एसपी प्रशांत आनंद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का एक खोखा बरामद किया है.
Advertisement
अपराध: जमीन विवाद में गोली मारने का शक, पुलिस कर रही जांच, जमीन कारोबारी को सिर में मारी गोली
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के दसमाइल चौक के समीप अपराधियों ने अजीत एक्का नामक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. गोली अजीत एक्का की कनपट्टी में सटा कर मारी गयी है. घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे है. घटना के बाद पीसीआर में तैनात जवानों ने उसे गंभीर अवस्था में रिम्स में इलाज के […]
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के दसमाइल चौक के समीप अपराधियों ने अजीत एक्का नामक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. गोली अजीत एक्का की कनपट्टी में सटा कर मारी गयी है. घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे है. घटना के बाद पीसीआर में तैनात जवानों ने उसे गंभीर अवस्था में रिम्स में इलाज के लिए भरती कराया है.
दशमाइल चौक के समीप घटी घटना
मिली जानकारी के अनुसार अजीत एक्का दसमाइल गुंदू बस्ती का रहनेवाला है. वह रात के समय बाइक से कहीं से आ रहा था. वह जैसे ही दसमाइल के समीप पहुंचा, वहां बाइक सवार दो अपराधियों में एक ने अजीत एक्का की कनपट्टी में गोली मार दी. अजीत एक्का के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि अजीत गांव में छोटे-मोटा जमीन लेकर उसे बेचने का काम करता था. जमीन को लेकर उसका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से अजीत एक्का को गाेली तो नहीं मारी गयी, पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.
परिजनों ने कहा, नहीं था अजीत का किसी से विवाद : पुलिस के अनुसार अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर रिम्स पहुंचे परिजनों का कहना है अजीत एक्का का विवाद किसी के साथ नहीं था. किसी की संलिप्तता पर संदेह नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement