उनका कहना है कि अासपास के चोरों ने घटना काे अंजाम दिया है, क्योंकि अहले सुबह कुछ लोग उस निर्माणाधीन मकान में घुसे हुए थे़ उन्हें भगाया गया. राजधानी मेें चोरी का दौर जारी है़ पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी चोरी रुक नहीं रही है़
Advertisement
अपराध: निर्माणाधीन मकान में चोरी
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट स्थित गिरिजा देवी बालिका उच्च विद्यालय के सामने अरुण व डॉ अशोक कुमार चौधरी के निर्माणाधीन मकान में चोरों ने हाथ साफ किया़ अपराधी मकान से समरसेबल, पाइप, तार सहित लगभग 35 हजार रुपये के सामान ले गये. इस संबंध में अरुण कुमार चाैधरी ने अरगोड़ा थाना […]
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट स्थित गिरिजा देवी बालिका उच्च विद्यालय के सामने अरुण व डॉ अशोक कुमार चौधरी के निर्माणाधीन मकान में चोरों ने हाथ साफ किया़ अपराधी मकान से समरसेबल, पाइप, तार सहित लगभग 35 हजार रुपये के सामान ले गये. इस संबंध में अरुण कुमार चाैधरी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़.
दहशत में जनता फ्लैट के लोग
हरमू के मनोकामना पूर्ति छठ घाट के बगल में स्थित गिरिजा देवी स्कूल के आसपास के लोगों का कहना है कि स्कूल काफी दिनों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है़ वहां शाम छह बजे के बाद से रात 12 बजे तक नशेड़ियों का अड्डा जमता है. जुआ का दौर चलता रहता है़ लोगों के विरोध करने पर वे लोग गाली-गलौज व मारपीट करते है़ं वहां छेड़छाड़ करना व अश्लील फब्तियां कसना तो आम बात है़ शाम में महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है, जिस कारण हरमू हाउसिंग कॉलोनी जनता फ्लैट के लोग दहशत में है़ं पुलिस खानापूर्ति के लिए वहां पेट्रोलिंग करती है़ पुलिस को सारी बातों की जानकारी है, लेकिन वहां अड्डाबाजी अनवरत जारी है़ प्राथमिकी में मोहल्ले के लोगों ने भी हस्ताक्षर किये हैं. उनका आरोप है कि स्कूल में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है. अरगोड़ा पुलिस से लोगों ने मांग की है कि इस स्थान पर लगातार गश्ती की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement