25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय संवर्ग के पांच हजार कर्मी आज से हड़ताल पर

रांची: झारखंड राज्य के सभी जिलों के समाहरणालय संवर्ग के पांच हजार कर्मी सोमवार (23 मई) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. डोरंडा में रविवार को झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.महासंघ के उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग भरती और नियुक्ति नियमावली को […]

रांची: झारखंड राज्य के सभी जिलों के समाहरणालय संवर्ग के पांच हजार कर्मी सोमवार (23 मई) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. डोरंडा में रविवार को झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.महासंघ के उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग भरती और नियुक्ति नियमावली को जानबूझ कर सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही है.

श्री यादव ने कहा कि यह प्रस्ताव वित्त मंत्री के यहां सात माह से लंबित है़ विधि विभाग से इसकी मंजूरी दी जा चुकी है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग की तरफ से कई बार इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग को पत्र लिखा गया है. सात अक्तूबर 2015 को यह संचिका वित्त मंत्री के अनुमोदन के लिए भेजी गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इससे कर्मियों में रोष है. महासंघ के महामंत्री जावेद ने बताया कि विलंब होने के कारण ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से समाहरणालय में कामकाज बाधित रहेगा. उन्होंने बताया कि कई बार सरकार को इसकी सूचना दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें