Advertisement
महिला यात्री के साथ टीटीई ने बदसलूकी की
रांची : नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में एक महिला के साथ टीटीई जीतू सिंह ने बदसलूकी की. नयी दिल्ली से प्रियंका प्रियदर्शी अपने दो बच्चों के साथ रांची आ रही थी. इसी क्रम में टीटीई ने उनसे टिकट व पहचान पत्र मांगे. उन्होंने कहा कि उनके पर्स की इसी ट्रेन में चोरी हो गयी […]
रांची : नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में एक महिला के साथ टीटीई जीतू सिंह ने बदसलूकी की. नयी दिल्ली से प्रियंका प्रियदर्शी अपने दो बच्चों के साथ रांची आ रही थी. इसी क्रम में टीटीई ने उनसे टिकट व पहचान पत्र मांगे. उन्होंने कहा कि उनके पर्स की इसी ट्रेन में चोरी हो गयी है. इसके बाद टीटीई ने उनकी एक नहीं सुनी अौर उन्हें उनकी आरक्षित बर्थ नंबर जी-3 के 59 व 60 नंबर से हटा दिया और दूसरे यात्रियों को दोनों सीटें दे दीं.
रांची पहुंचने के बाद जीआरपी थाने में प्रियंका ने घटना की शिकायत की. प्रियंका ने कहा कि उनका पर्स, पहचान पत्र, चांदी का सिक्का व पांच हजार रुपये की चोरी हो गयी. उधर, उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पति धीरेंद्र ठाकुर को दी. वे पीएमओ के डिप्टी सेक्रेटरी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement