17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा-कांग्रेस की बची साख

गोड्डा-पांकी उपचुनाव. पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम दोहराया झारखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मुकाबला रोचक रहा़ पांकी में जहां तीखे संघर्ष के बीच कांग्रेस ने जीत दर्ज की, वहीं गोड्डा में भाजपा ने बड़ी बढ़त के साथ बाजी मारी़ रांची : दोनों ही सीटों पर विरासत की धाक रही़ पांकी में दिवंगत […]

गोड्डा-पांकी उपचुनाव. पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम दोहराया
झारखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मुकाबला रोचक रहा़ पांकी में जहां तीखे संघर्ष के बीच कांग्रेस ने जीत दर्ज की, वहीं गोड्डा में भाजपा ने बड़ी बढ़त के साथ बाजी मारी़
रांची : दोनों ही सीटों पर विरासत की धाक रही़ पांकी में दिवंगत विधायक विदेश सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने जीत दर्ज की, वहीं गोड्डा में स्व रघुनंदन मंडल के बेटे अमित मंडल ने राजद की एक नहीं चलने दी़ दोनों दिवंगत विधायकों के बेटे ने बाजी पलटी़ सहानुभूति लहर में भाजपा व कांग्रेस दोनों की साख बची़
उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराया गया़ पांकी में दिवंगत विधायक विदेश सिंह की साख काम आयी़ पिछले तीन चुनाव से विदेश सिंह पांकी से जीतते रहे थे़ इलाके में उनकी अच्छी पैठ थी़ ग्रास रूट पर पकड़ रखने वाले स्व सिंह के बेटे को पहचान बनाने में बहुत मुश्किल नहीं हुई़
चार प्रखंडों वाली पांकी विधानसभा में मनातू और तरहसी में स्व सिंह की गहरी पकड़ ने बिट्टू सिंह को आगे रखा़ इन दोनों प्रखंडों में बिट्टू सिंह ने 11 हजार से ज्यादा वोट की पकड़ बना कर दूसरे स्थान पर रहे झामुमो उम्मीदवार शशिभूषण मेहता को पहले ही रेस से बाहर कर दिया था़
विपक्ष की गोलबंदी भाजपा के सामने ढह गयी : उधर, गोड्डा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मेहनत भी काम नहीं आयी़ यहां राजद के साथ कांग्रेस-झाविमो ने भी मेहनत की थी, लेकिन विपक्ष की गोलबंदी भाजपा के सामने ढह गयी़ भाजपा उम्मीदवार अमित मंडल के साथ भाजपा का परंपरागत वोट बैंक तो था ही़
इसके अलावा उनके पिता स्व रघुनंदन मंडल की साफ-सुथरी राजनीति छवि भी काम आयी़ वहीं राजद अल्पसंख्यकों और एक खास पिछड़ा वोट के अलावा दूसरे वोटर को जोड़ नहीं सका़ राजद के संजय प्रसाद यादव की यह लगातार दूसरी हार है़ पांकी और गोड्डा उपचुनाव ने भाजपा-कांग्रेस के नफा-नुकसान का गणित भले ही बराबर कर दिया है, लेकिन आनेवाले दिनों में राज्य की राजनीतिक दिशा बदलेगी़
एनडीए की लोकप्रियता बढ़ी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में परिणाम अपेक्षा के अनुसार ही आया है. एनडीए की लोकप्रियता बढ़ रही है. कांग्रेस साफ होती जा रही है.
गोड्डा में विपक्ष की गोलबंदी भी नाकाम
रांची : ड्डा और पांकी उपचुनाव में विपक्ष का नया समीकरण बना था़ कांग्रेस, झाविमो और राजद साथ-साथ आये़ झामुमो ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी दे दिया, तो शेष विपक्षी दलों ने नया गंठबंधन बनाया़ झाविमो, कांग्रेस और राजद साथ आया़
गोड्डा में भाजपा के सामने विपक्ष की गोलबंदी कोई काम नहीं आयी़ दोनों सीटों पर झामुमो कोई जलवा नहीं दिखा सका़ पांकी में शशिभूषण मेहता को अपने पाले में कर झामुमो को भरोसा था कि बाजी पलटेंगे़ लेकिन मेहता हार गये. पिछले चुनाव में मेहता एक हजार से भी कम वोट से चुनाव हारे थे़ लेकिन इस बार फासला बढ़ गया़ उधर झामुमो ने गोड्डा में पूर्व आइपीएस अधिकारी संजय मारिक को उम्मीदवार बनाया़ वह चमत्कार नहीं कर सके़ दोनों ही सीटों पर झामुमो की हार हुई.
गोड्डा विधानसभा
2014 विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार-पार्टी -कुल मत
रघुनंदन मंडल – भाजपा – 87158
संजय प्रसाद यादव- राजद – 52672
राजेश कुमार साह- झामुमो- 17329
संजीव आनंद- झाविमो- 6994
2009 विधानसभा चुनाव
संजय प्रसाद यादव – राजद- 43502
रघुनंदन मंडल-भाजपा- 34747
मनोहर टेकरीवाल- झामुमो- 22832
राजेश कुमार- झाविमो- 13031
2005 विधानसभा चुनाव
मनोहर टेकरीवाल- भाजपा- 43728
संजय प्रसाद यादव- राजद- 30639
रजनीश आनंद- कांग्रेस- 23877
प्रेम नंदन कुमार- झामुमो- 19290
पांकी विधानसभा
2014 विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार- पार्टी- कुल मत
विदेश सिंह- कांग्रेस- 411775
एसबी मेहता- निर्दलीय- 39180
अमित तिवारी- भाजपा- 29058
लाल सूरज- झामुमो- 22882
2009 विधानसभा चुनाव
विदेश सिंह- निर्दलीय- 38498
मधु सिंह- जदयू- 18240
एसबी मेहता- निर्दलीय- 11297
केश्वर यादव-राजद- 8772
2005 विधानसभा चुनाव
विदेश सिंह- राजद- 43350
विश्वनाथ सिंह- सीपीआइ (एमएल)- 22928
मधु सिंह- निर्दलीय- 16729
रामदेव प्रसाद यादव-जदयू- 4943
कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रही जनता : रवींद्र राय
रांची : सम और गोड्डा उप चुनाव में भाजपा की जीत पर हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कोडरमा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने इन्हें माला पहना कर स्वागत किया. डॉ राय ने कहा कि जनता अब कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रही है. गोड्डा की जीत भी उत्साहित करनेवाली है.
भाजपा का प्रभाव पूरे देश में बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले दो वर्षों में सामाजिक मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही है.
भाजपा की जीत पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, मो कमाल खां प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, संजय सेठ, गामा सिंह, मधुसूदन जरूहार, सांवरमल अग्रवाल, प्रतुल शाहदेव, रविनाथ किशोर, रमाकांत महतो, समीर उरांव, ओम सिंह, ऊषा पांडेय, काजिम कुरैशी, भगत वाल्मिकी, रंजना जायसवाल, मनोज मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, रागिनी सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य ने हर्ष व्यक्त किया.
बची प्रतिष्ठा
रांची. रघुवर सरकार ने गोड्डा उप चुनाव जीत कर अपनी साख बचा ली है. लोहरदगा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की हार के बाद सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किये जा रहे थे. ऐसे में गोड्डा व पांकी उप चुनाव को भी रघुवर सरकार के कामकाज से जोड़ कर देखा जा रहा था.
इस उप चुनाव में भाजपा ने सरकार के विकास कार्यों को एजेंडा बना कर चुनाव लड़ा. गोड्डा में भाजपा को विपक्ष की चुनौती मिल रही थी. यहां कांग्रेस, राजद व झाविमो मिल कर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं झामुमो ने भी उम्मीदवार खड़ा किया था. इसके बावजूद गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी ने 35 हजार मतों से जीत दर्ज कर सीटिंग सीट बरकरार रखा. भाजपा ने उप चुनाव अपने दम पर लड़ा. इस दौरान भाजपा से आजसू अलग रही. आजसू का न तो कई नेता प्रचार के लिए गया और न ही कार्यकर्ता चुनाव में लगे.
पांकी में भाजपा ने पिछले चुनाव से अधिक मत प्राप्त किया, लेकिन उसे जीत में नहीं बदल पायी. भाजपा का अंतर्कलह भी सामने आया. पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई नेताओं पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने के आरोप भी लगे हैं. पार्टी संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी कर रही है.
स्थानीय नीति का नहीं दिखा असर : गोड्डा और पांकी उप चुनाव से पहले सरकार की ओर से स्थानीय नीति घोषित की गयी थी. इसके खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोरचा भी खोला था. चुनाव प्रचार में झामुमो समेत विपक्षी ने नीति पर सवाल भी उठाये, लेकिन दोनों चुनाव में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला. भाजपा ने दोनों सीट पर पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मत प्राप्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें