इस पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि तो फिर मेयर से बात कर लो. टीम के सदस्य इस पर भी राजी नहीं हुए. इसके बाद मनोज मिश्रा ने कहा कि निगम का नगर आयुक्त क्या मंत्री और मेयर से भी बड़ा है, जो तुमलोग बात करने से इनकार कर रहे हो. इसके बाद निगम की टीम बिना अतिक्रमण हटाये लौट गयी. इस दौरान निगम की टीम द्वारा जब्त किये गये अवैध होर्डिंग व बैनर को भी स्थानीय दुकानदारों ने वाहन से उतार लिया.
Advertisement
ओवरब्रिज के नीचे बना लिया दो तल्ला रेस्टोरेंट अतिक्रमण हटाने गयी टीम को भाजपाइयों ने पीटा
रांची: रांची नगर निगम की ओर से बुधवार को निवारणपुर (ओवरब्रिज) में चलाया जानेवाला अतिक्रमण अभियान विरोध के कारण स्थगित हो गया.अतिक्रमण हटाने निकले निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद व संदीप कुमार के साथ भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की. वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भी सिटी मैनेजरों को […]
रांची: रांची नगर निगम की ओर से बुधवार को निवारणपुर (ओवरब्रिज) में चलाया जानेवाला अतिक्रमण अभियान विरोध के कारण स्थगित हो गया.अतिक्रमण हटाने निकले निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद व संदीप कुमार के साथ भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की.
वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भी सिटी मैनेजरों को बेइज्जत किया. मनोज मिश्रा ने सिटी मैनेजरों से कहा कि बिना नोटिस दिये कैसे अतिक्रमण हटाओगे. इस पर टीम के सदस्यों ने कहा कि अतिक्रमण हटाना हमारा काम है. मनोज मिश्रा ने कहा कि नगर निगम से हो, इसका मतलब यह नहीं कि तुमलोग जो चाहोगे करोगे. ये लो नगर विकास मंत्री से बात कर लो. इस पर सिटी मैनेजरों ने कहा कि वे नगर आयुक्त को छोड़ कर किसी से बात नहीं करेंगे.
क्या है मामला : रांची नगर निगम के सिटी मैनेजरों का दल बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए ओवरब्रिज पहुंचा. टीम को शिकायत मिली थी कि ओवरब्रिज के नीचे स्थित होटल चिंग-मिंग का छज्जा तीन फीट तक सड़क पर निकला है़ टीम ने यहां पहुंच कर दुकानदार से कहा कि छज्जा को इस तरह आप सड़क पर निकाल कर नहीं रख सकते हैं. इसे खुद से हटाइए, नहीं तो हमारे कर्मचारी हटायेंगे. इस पर दुकान का मालिक टीम से ही उलझ गया. इस पर सिटी मैनेजरों ने दुकानदार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार बहस करता रहा़ इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा को इसकी सूचना दी़ 15 मिनट बाद मनोज मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम की टीम के सदस्यों को करीब दो घंटे तक बेइज्जत किया, फिर उन्हें जाने दिया गया.
क्या कहना है भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा का
सवाल: अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम की टीम के साथ अापने अभद्र व्यवहार क्यों किया
जवाब: अभद्र व्यवहार हमने नहीं किया. हमने तो निगम के सिटी मैनेजरों को समझाया कि आखिर अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को नोटिस क्यों नहीं दिया. नोटिस मिलता तो दुकानदार अपना अतिक्रमण हटा लेते. निगम की टीम आयी और सीधे सामान जब्त करने लगी. मैंने बस इसका विरोध किया.
सवाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम के सिटी मैनेजरों पर हाथ चलाया, आपने रोका क्यों नहीं
जवाब : निगम की टीम पर अगर किसी ने हाथ चलाया है, तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है. मैंने तो वहां जाकर मामले को शांत कराया. मेरे पहुंचने के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ़
सवाल: आपने कहा कि नगर आयुक्त क्या मंत्री या मेयर से बड़े हैं.
जवाब: निगम के सिटी मैनेजर अतिक्रमण हटाने पर अड़े थे, तो हमने कहा कि लो मेयर या मंत्री से बात कर लो. परंतु ये किसी से बात करने को तैयार ही नहीं थे. इस पर मैंने कहा कि नगर निगम से हो, तो क्या सरकार से भी बड़े हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement