सीएम ने तत्काल डीजीपी को फोन पर कहा कि जिस थाना क्षेत्र में इसकी बिक्री हुई या शिकायत मिली, तो वहां के थानेदार को लाइनहााजिर करें. डीजीपी ने 28 मई को सभी जिलों के एसपी की बैठक बुलायी है़ मुख्यमंत्री ने महासभा के सदस्यों से कहा कि वे इस मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाये़ं प्रतिनिधिमंडल में नारायण उरांव, भौवा उरांव, महतो भगत, मघी उरांव, छेदी मुंडा व मुकेश बैठा भी शामिल थे़.
Advertisement
आदेश: डीजीपी को सीएम ने फोन कर कहा अवैध शराब बिके,तो करें थानेदार को लाइन हाजिर
रांची: आदिवासी सरना महासभा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और उनसे राज्य में अवैध शराब उत्पादन व बिक्री पर रोक की मांग की़ संयोजक देवकुमार धान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दूरभाष पर इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है़. सीएम ने तत्काल डीजीपी को फोन […]
रांची: आदिवासी सरना महासभा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की और उनसे राज्य में अवैध शराब उत्पादन व बिक्री पर रोक की मांग की़ संयोजक देवकुमार धान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दूरभाष पर इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है़.
सीएम ने तत्काल डीजीपी को फोन पर कहा कि जिस थाना क्षेत्र में इसकी बिक्री हुई या शिकायत मिली, तो वहां के थानेदार को लाइनहााजिर करें. डीजीपी ने 28 मई को सभी जिलों के एसपी की बैठक बुलायी है़ मुख्यमंत्री ने महासभा के सदस्यों से कहा कि वे इस मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाये़ं प्रतिनिधिमंडल में नारायण उरांव, भौवा उरांव, महतो भगत, मघी उरांव, छेदी मुंडा व मुकेश बैठा भी शामिल थे़.
कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे महासभा के कार्यकर्ताओं को राजभवन के समक्ष रोक दिया गया, जिसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरना पर बैठ गये़ इस मौके पर संगीता उरांव, निशु उरांव, रोशनी मुंडा व विकास उरांव व अन्य सदस्यों ने कहा कि शराब ही सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक पिछड़ेपन का कारण है़ बच्चे गलत दिशा की ओर चले जाते है़ं इसमें यूरिया का उपयोग किया जाता है, जिससे कई की मौत हुई है़ं इसकी लत के कारण युवा चाेरी, डकैती, लूटपाट, बलात्कार जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे है़ं इसके कारण ग्रामीण आदिवासियों का जीवन स्तर गिर रहा है़ पिछड़ेपन के शिकार बने हुए है़ं इसलिए सीएम पूरे राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये़ दोषियों को कठोर दंड दिया जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement