सीआरपीएफ व रनिया पुलिस संबंधित क्षेत्र में गश्त पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि सोनुवा थाना क्षेत्र के सीमाना स्थित रनिया थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने पुलिस के वाहनों को उड़ाने के लिए सड़क पर केन बम लगा रखा है.
इस सूचना पर बम निरोधी दस्ता ने बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया. बम काफी शक्तिशाली था. अभियान को मूर्त रूप देने में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रवींद्र सिंह व रनिया पुलिस का योगदान रहा. बरामद बम पुलिस की किसी भी वाहन को उड़ाने में सक्षम था. विदित हो कि उग्रवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़कों पर कई बम बिछा रखे हैं. पुलिस लगातार बम बरामद कर रही है.