Advertisement
मशीन से हो डोभा व तालाब का निर्माण : रामटहल
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने कहा है कि डोभा और तालाब का निर्माण मशीन से ही होना चाहिए. हाथ से यह काम समय पर पूरा नहीं हो पायेगा. इसके फिनिशिंग टच का काम हाथ से कराया जाता है. मनरेगा में मजदूरी कम मिल रहा है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए. सांसद सोमवार को मोरहाबादी स्थित […]
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने कहा है कि डोभा और तालाब का निर्माण मशीन से ही होना चाहिए. हाथ से यह काम समय पर पूरा नहीं हो पायेगा. इसके फिनिशिंग टच का काम हाथ से कराया जाता है. मनरेगा में मजदूरी कम मिल रहा है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए. सांसद सोमवार को मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय खरीफ कार्यशाला में बोल रहे थे. सांसद ने कहा कि तालाबों का गहरीकरण जरूरी है. तभी पानी का संरक्षण हो पायेगा़ राजधानी में वैसे भी पानी की किल्लत है, इसलिए लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए़ किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाना चाहिए.
विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि भोजन चाहिए तो किसानों पर ध्यान देना होगा. आज भी किसान हमारी प्राथमिकता में नहीं है. इस कारण किसानों को अपेक्षित फायदा नहीं मिल रहा है. डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डोभा निर्माण से खेती को फायदा होगा. रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने कहा कि देश की उन्नति का रास्ता खेतों से ही निकलता है.
1.68 हजार हेक्टेयर में धान आच्छादन का लक्ष्य
जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि चालू खरीफ में 1.68 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. 12300 हेक्टेयर पर मक्का, 3300 हेक्टेयर पर दलहन, 3370 हेक्टेयर पर तेलहन और 4600 हेक्टेयर पर मोटा अनाज लगाना है. इस बार किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर बीज दिया जायेगा. इस मौक पर जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement