23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के मशाल जुलूस में धुएं से बीमार थानेदार की मौत

बोकारो : स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को विपक्ष के झारखंड बंद से एक दिन पहले निकाले गये मशाल जुलूस के धुएं से बीमार हुए बोकारो के नावाडीह के थानेदार रामचंद्र राम की रविवार देर शाम मौत हो गयी. नावाडीह थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा में निकाले गये मशाल जुलूस का नेतृत्व डुमरी विधायक […]

बोकारो : स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को विपक्ष के झारखंड बंद से एक दिन पहले निकाले गये मशाल जुलूस के धुएं से बीमार हुए बोकारो के नावाडीह के थानेदार रामचंद्र राम की रविवार देर शाम मौत हो गयी. नावाडीह थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा में निकाले गये मशाल जुलूस का नेतृत्व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो कर रहे थे.

थानेदार रामचंद्र राम इसे रोकने गये थे. इस बीच धुएं से उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. रामचंद्र राम को इलाज के लिए बोकारो स्थित बीजीएच में भरती कराया गया था. रविवार को देर शाम करीब 7.45 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने थानेदार की मौत की जांच का आदेश दिया है. बेरमो इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के बयान पर विधायक जगरनाथ महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि थानेदार को घेर कर मशाल जुलूस निकाला गया था. इससे धुएं के कारण थानेदार की तबीयत खराब हो गयी.

अस्पताल पहुंचे शहर के सभी थाना प्रभारी : थानेदार की मौत की सूचना के बाद एसपी वाइएस रमेश, डीएसपी सिटी अजय कुमार, चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा बीजीएच पहुंचे. चिकित्सक से मिले. जानकारी मिलने पर शहर के सभी थानेदार अस्पताल पहुंच गये. रामचंद्र राम के परिजन पहले से ही अस्पताल परिसर में मौजूद थे. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. रामचंद्र राम हजारीबाग के इचाक के रहनेवाले थे. परिजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार इचाक में ही होगा. रामचंद्र राम 1994 बैच के पुलिस पदाधिकारी (दारोगा) थे. एक सितंबर 2009 को उन्होंने बोकारो जिले में नावाडीह थाना प्रभारी के पद पर योगदान दिया था. फिलहाल नावाडीह थाने के एएसआइ रामजी राय को यहां का थाना प्रभारी बनाया गया है.
क्या थी घटना : एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि 14 मई को झामुमो ने झारखंड बंद का आह्वान किया था. इससे पहले 13 मई को नावाडीह क्षेत्र में विधायक जगरनाथ महतो व उनके समर्थक मशाल जुलूस निकाल रहे थे. थाना प्रभारी रामचंद्र राम ने मशाल जुलूस को रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान धुआं लगने से उनकी तबीयत खराब हो गयी. उन्हें तत्काल बीजीएच में भरती कराया गया था.
मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव को पूरे मामले की जांच डीजीपी से कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. दुःख की घड़ी में पूरी सरकार थाना प्रभारी के परिवार के साथ है़.
जेल में हैं विधायक जगरनाथ महतो
मामले में विधायक जगरनाथ महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ नावाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज है़ जगरनाथ महतो को 14 मई को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
रांची से पहुंचे थे डॉक्टर
14 मई को आइजी मुख्यालय प्रशांत सिंह रांची स्थित मेडिका अस्पताल के डॉक्टर डॉ अजीत मिश्रा के साथ रामचंद्र राम को देखने पहुंचे थे. डाॅक्टर ने बताया था कि फिलहाल उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाये. स्थिति में सुधार होने पर ही ऐसा किया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें