18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रक्रिया: कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी नियुक्ति, जुलाई तक 12,996 पदों पर पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

रांची: राज्य में जुलाई तक 12,996 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से कुछ पदों के लिए मुख्य परीक्षा चल रही है, जबकि शेष पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. सिर्फ […]

रांची: राज्य में जुलाई तक 12,996 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से कुछ पदों के लिए मुख्य परीक्षा चल रही है, जबकि शेष पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. सिर्फ 896 पदों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित नयी परीक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा आयोजित की जायेगी.
सरकार की अनुशंसा के आलोक में आयोग द्वारा सिपाही, कनीय अभियंता, सहायक जेलर, कक्षपाल, फॉरेस्ट गार्ड व सचिवालय लिपिकीय सेवा के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चलायी जा रही है. सचिवालय लिपिकीय सेवा के रिक्त 172 पदों के लिए 90 हजार आवेदन मिले थे. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. इसमें रिक्तियों के पांच गुना के आधार पर 860 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.

मुख्य परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जायेगा. फॉरेस्ट गार्ड के 2,204 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जा चुका है. 16 मई के आयोजित दो विषयों की मुख्य परीक्षा में 9,306 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इस पद के लिए 17 मई को भी एक विषय की मुख्य परीक्षा होगी. कक्षपाल के रिक्त 1,394 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. सिपाही के 7,272 रिक्त पदों के लिए भी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है.


रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है. कनीय अभियंता के कुल 1,111 पदों के लिए संशोधित रिजल्ट तैयार किये जा रहा है. सहायक जेलर के 47 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है. इन पदों के आलोक में कि 6,222 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. आयोग द्वारा जारी सभी नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई तक पूरी कर सरकार से नियुक्ति की अनुशंसा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें