23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा की दो सीटें हो रही खाली, चलेगा दावं-पेंच

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है़ राज्यसभा चुनाव की घोषणा भी हो गयी है़ 11 जून को राज्यसभा चुनाव होना है़ भाजपा के एमजे अकबर और कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल खत्म हो रहा है़ राज्य में एक बार भी राजनीतिक दावं-पेंच चलेगा़ एक सीट पर सत्ता पक्ष […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है़ राज्यसभा चुनाव की घोषणा भी हो गयी है़ 11 जून को राज्यसभा चुनाव होना है़ भाजपा के एमजे अकबर और कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल खत्म हो रहा है़ राज्य में एक बार भी राजनीतिक दावं-पेंच चलेगा़ एक सीट पर सत्ता पक्ष की जीत में कोई परेशानी नहीं है़.

सूत्रों से मिली जानकारी भाजपा एमजे अकबर को दुबारा मौका दे सकती है़ विपक्षी खेमा में कुनबा बिखरा, तो परेशानी हो सकती है़ विपक्ष में झामुमो सबसे बड़ा दल है़ झामुमो की इस पर दावेदारी होगी़ कांग्रेस और झाविमो ने साथ दिया, तो रास्ता आसान होगा़ वहीं कांग्रेस के धीरज साहू की सीट खाली होने की वजह से कांग्रेस भी दावा कर सकता है़ वर्तमान उपचुनाव में कांग्रेस और झामुमो के बीच दूरियां बढ़ी है़ उल्लेखनीय है कि झारखंड में राज्यसभा सीट के लिए पहली प्राथमिकता का 28 वोट चाहिए़ राज्यसभा चुनाव में दो से ज्यादा उम्मीदवार उतरे, तो रोमांचकारी स्थिति होगी़ वहीं भाजपा की नजर निर्दलीय विधायकों के वोट पर होगी़ भानु प्रताप शाही, एनोस एक्का, गीता कोड़ा, मासस के अरूप चटर्जी और बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता के वोट निर्णायक हो सकते है़ं तीन उम्मीदवार मैदान में रहे, तो इन विधायकों को अपने पक्ष में करने का खेल चलेगा़
कांग्रेस का राज्यसभा जाना जरूरी केंद्र में सशक्त विपक्ष चाहिए : कांग्रेस
कांग्रेस ने राज्यसभा सीट को लेकर दावेदारी की है़ कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत का कहना है कि कांग्रेस की सीट खाली हो रही है़ ऐसे भी केंद्र में सशक्त विपक्ष की भूमिका चाहिए़ कांग्रेस के उम्मीदवार का राज्यसभा जाना जरूरी है़ हम विपक्ष के सभी दलों से बात करेंगे़ झामुमो से हमारा पुराना संबंध रहा है़ देश के अंदर जो हालात हैं, उसमें लगता है कि झामुमो का हमें समर्थन मिलेगा़ हमने हमेशा झामुमो का साथ दिया है़ उपचुनाव कहीं से भी हमारे रिश्ते में नहीं आयेगा़ झामुमो के साथ मिल कर हमने सरकार चलायी है़.
हम बड़े दल हैं, हम पर भी विचार होना चाहिए : झामुमो
झामुमो के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा है कि हम बड़ा दल है़ं हमारे पास 19 विधायक है़ं हमने हमेशा त्याग किया़ हम पर भी इस चुनाव में विचार होना चाहिए़ हमारा स्वाभाविक दावा बनता है़ हमारी कोशिश होगी कि विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार सामने आये़ हम फिलहाल आंदोलन में लगे है़ं 14 के बाद कांग्रेस के साथ मिल बैठ कर बात करेंगे़ इसमें आपस में विचार-विमर्श के बाद ही कोई रास्ता निकलेगा़
झामुमो-कांग्रेस को तय करना है : झाविमो
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि हमारी कोशिश होगी की विपक्ष से साझा उम्मीदवार आये़ कांग्रेस और झामुमो को तय करना है़ उनके बीच सहमति जरूरी है़ कांग्रेस और झामुमो विपक्ष को सशक्त करने में भूमिका निभा सकते है़ं राज्यसभा चुनाव में विपक्ष से साझा उम्मीदवार आयेगा, तो हमारा पूर्ण समर्थन होगा़
सात जुलाई को खत्म हो रहा है साहू और अकबर का कार्यकाल
झारखंड में राज्यसभा के दो सांसदों कांग्रेस के धीरज साहू और भाजपा के एमजे अकबर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. पड़ोसी राज्य बिहार में भी सात जुलाई को ही पांच राज्यसभा सांसदों क्रमश: केसी त्यागी, पवन कुमार वर्मा, गुलाम रसूल, रामचंद्र प्रसाद सिंह व शरद यादव का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. इन सभी सीटों के लिए आयोग 11 जून को चुनाव करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें