इसके लिए सभी राशन डीलर के यहां साक्षरता कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनकी उपस्थिति में जन प्रतिनिधियों की निगरानी में प्रात: आठ बजे से सायं छह बजे तक राशन वितरण किया जायेगा. सभी कर्मियों से राशन वितरण से पूर्व स्टॉक का पंजी से मिलान कर वितरण प्रारंभ किये जायेंगे.
राशन वितरण का प्रतिवेदन प्रपत्र में सौंपने को कहा गया है. ज्ञात हो कि मार्च माह का राशन बांटा जा चुका है. सभी डीलर को अप्रैल माह का राशन मिल चुका है व मई माह का राशन 20 मई तक उपलब्ध कराने की योजना है. प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्धारित मात्रा व मूल्य पर सामान के वितरण की जिम्मेवारी होगी. इसकी निगरानी क्षेत्र के पर्यवेक्षक करेंगे. बीडीओ देव दास दत्ता ने क्षेत्र के लाभुकों से निर्धारित दर से निर्धारित मात्रा का राशन उठाव कराने की अपील की है. डीलरों द्वारा राशन कम देने व पैसा ज्यादा लेने पर लाभुकों से मोबाइल 9934693886 पर शिकायत करने की अपील की है.