17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टूक: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बासुकिनाथ में की पूजा, कहा गंगा मोक्ष ही नहीं, रोटी भी दे रही

बासुकिनाथ/रांची: केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास संरक्षण मंत्री उमा भारती मंगलवार को बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने उन्हें षोड्षोपचार विधि से पूजा व आरती करायी. क्रम में उन्होंने मंदिर के पूर्वी गेट पर स्थित मकचन काली मंदिर का अवलोकन किया. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर एवं इससे जुड़े […]

बासुकिनाथ/रांची: केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास संरक्षण मंत्री उमा भारती मंगलवार को बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने उन्हें षोड्षोपचार विधि से पूजा व आरती करायी. क्रम में उन्होंने मंदिर के पूर्वी गेट पर स्थित मकचन काली मंदिर का अवलोकन किया. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर एवं इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी.
पूजा के उपरांत मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा सिर्फ आस्था ही नहीं बल्कि आजीविका का भी विषय है. गंगा किनारे बसे गांवों के लिए आजीविका योजना की शुरुआत की जायेगी. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की निर्मलता को बनाये रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. गंगा बचेगा, तभी देश बचेगा. गंगा रोटी भी दे रही है तथा लोगों को मोक्ष भी दे रही है. इसे बचाने की जरूरत है. सरकार अकेले किसी भी कार्य को नहीं कर सकती है. देश में जल संकट उत्पन्न हो गया है, यह गंभीर समस्या है.
झारखंड सिंचाई मामले में सबसे पिछड़ा राज्य
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि सिंचाई के मामले में झारखंड पूरे देश में सबसे पिछड़ा है. बेहतर योजनाएं बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से विशेष योजनाएं लेकर पूरे देश में झारखंड को अव्वल राज्य बनाया जायेगा.
बिहार में विधायक घर में पीते हैं शराब
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि बिहार में जंगल राज है. बिहार में सत्ता व शराब के नशे में राज्य में अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है. विधायक घर में शराब पीते हैं, छापेमारी अभियान चलाकर नीतीश सरकार इसकी पुष्टि कर सकते हैं. मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
उमा भारती ने देर रात मनाया जन्मदिन, खाये गोलगप्पे
देवघर. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार देर रात देवघर सर्किट हाउस में अपना 56वां जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया. दरअसल, सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद गोड्डा में इमरेंजसी लैंडिंग के बाद सड़क मार्ग से मंत्री उमा भारती देवघर पहुंची. सर्किट हाउस में विश्राम करने के दौरान रात करीब 10:30 बजे अचानक उमा भारती ने अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जतायी. उन्होंने अपने जन्मदिन पर पहले तो गोलगप्पे खाने और खिलाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी गोलगप्पे खोजने निकल पड़े.

शहर के आजाद चौक व धोबिया टोला इलाके में गोलगप्पे की दुकानें बंद हो चुकी थी. खोजबीन के दौरान सत्संग नगर में ही एक गोलगप्पेवाला अपना ठेला लेकर घर लौट रहा था, इस पर नजर पड़ते ही गोलगप्पे वाले को रोका गया. अब गोलगप्पे कितनी खरीदी जाये, यह प्रशासन के लोगों को समझ में नहीं आ रहा था. आनन-फानन में गोलगप्पे वाले को ठेला समेत सर्किट हाउस लाया गया. केंद्रीय मंत्री ने खुद गोलगप्पे का मजा लिया, साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी गोलगप्पे खिलाये गये. रात करीब 12 बजे तक पूरा गोलगप्पा ही खत्म हो गया. केंद्रीय मंत्री ने जन्मदिन पर केक काटने की इच्छा जाहिर की तो रात 12 बजे केक भी मंगवाया गया व करीब एक बजे केक काटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें