Advertisement
रातू, मांडर व चान्हो में हुए अनाज उठाव की होगी जांच
रांची : जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष सह ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रातू, मांडर व चान्हो में अनाज उठाव की जांच का निर्देश दिया है. उन्हाेंने डीसी मनोज कुमार से इसके लिए टीम गठित करने को कहा. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में जनसमस्याओं से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा […]
रांची : जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष सह ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रातू, मांडर व चान्हो में अनाज उठाव की जांच का निर्देश दिया है. उन्हाेंने डीसी मनोज कुमार से इसके लिए टीम गठित करने को कहा. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में जनसमस्याओं से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में सदस्यों ने बताया कि मांडर, रातू व चान्हो में अनाज उठाव में गड़बड़ी हो रही है. सही से अनाज भी नहीं बंट रहे हैं. मार्च में अनाज नहीं बंटा पर, डीलरों के पास अनाज भरा पड़ा है. इस पर, अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि 15 से 16 डीलरों को निलंबित किया जा चुका है. सभी को निलंबित कर देने से अनाज नहीं बंट पायेगा. इसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष श्री मुंडा ने जांच के आदेश दिये हैं. वहीं, पीएचइडी के जिला अभियंताओं ने बताया कि सात प्रखंडों में 833 पाइप की रिपेयरिंग करनी है. इनमें से 478 पाइप की रिपेयरिंग हो चुकी है.
श्री मुंडा ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा. उन्होंने अभियंता को निर्देश दिया कि पंचायतवार रूट चार्ट बनायें और पाइप रिपेयरिंग की तिथि तय करें. इसकी सूचना मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विधायक व स्थानीय सांसद को भी दें. श्री मुंडा ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए हर जगह जल संचयन के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. असाध्य रोग से संबंधित कई आवेदन लंबित हैं, जिनका जल्द निष्पादन भी करने को कहा. बैठक में जयलेंद्र, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, सिल्ली विधायक अमित महतो, डीसी मनोज कुमार, डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
आंकड़ा सही क्यों नहीं बताते हैं आप
बैठक में अध्यक्ष ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एसबी मेहरा से जिला में कितने परिवार हैं, इसके बारे में आंकड़ा मांगा, तो श्री मेहरा बार-बार राशन कार्डधारियों की संख्या बताते रहे. अध्यक्ष ने कई बार पूछा कि परिवारों की संख्या क्या है? पर, श्री मेहरा नहीं बता पाये. इतने में डीसी मनोज कुमार ने बीच में ही श्री मेहरा से कहा कि आप आंकड़े सही क्यों नहीं बताते हैं. तब अध्यक्ष ने कहा कि अगली बैठक में सही आंकड़े के साथ आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement