23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 17 हजार से अधिक डोभा हो गये तैयार

मनोज सिंह रांची : राज्य में 17 हजार से अधिक डोभा तैयार हो गये हैं. अब तक 65 हजार से अधिक आवेदन जिला भूमि संरक्षण कार्यालयों में आ गये हैं. इसमें से 48 हजार को स्वीकृति मिल गयी है. शेष आवेदनों को एक-दो दिनों में स्वीकृति दिये जाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं. कृषक […]

मनोज सिंह
रांची : राज्य में 17 हजार से अधिक डोभा तैयार हो गये हैं. अब तक 65 हजार से अधिक आवेदन जिला भूमि संरक्षण कार्यालयों में आ गये हैं. इसमें से 48 हजार को स्वीकृति मिल गयी है.
शेष आवेदनों को एक-दो दिनों में स्वीकृति दिये जाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं. कृषक लाभुकों के खाते में करीब 20 करोड़ रुपये भी दे दिये गये हैं. राज्य सरकार ने भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से 92906 डोभा निर्माण का लक्ष्य रखा है. कृषि विभाग के सचिवालय को दी गयी सूचना में बताया गया है कि 25 हजार से अधिक किसानों के खाते में पहली किस्त की राशि भेज दी गयी है.
चतरा में बना सबसे अधिक डोभा : सबसे अधिक डोभा का निर्माण चतरा जिले में कराया गया है. यहां करीब 2300 डोभा बन चुका है. यहां 4312 डोभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य से आधे से अधिक डोभा का निर्माण इस जिले में हो चुका है. सबसे खराब स्थिति लोहरदगा जिले की है. यहां मात्र 48 डोभा का ही निर्माण हो पाया है. यहां 3000 डोभा बनाने का लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री को देना पड़ा निर्देश : कृषि विभाग के माध्यम से डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी उपायुक्तों को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव स्तर से दिया गया था. शुरुआती कुछ दिनों में काम में तेजी नहीं थी. कई जिलों में उपायुक्त और उप विकास आयुक्त सहयोग नहीं कर रहे थे. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देश के बाद उपायुक्त और डीडीसी के सहयोग से राज्य में अब तक 17 हजार डोभा का निर्माण करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें