रांची: पुलिस की नजर में मोस्टवांटेड और दो लाख का इनामी अपराधी गेंदा सिंह को रांची पुलिस की टीम ने ओड़िशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पुरी के बासेली थाना क्षेत्र स्थित किराये के एक मकान से हुई है. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकान में रह रहा था. पुलिस उसे […]
रांची: पुलिस की नजर में मोस्टवांटेड और दो लाख का इनामी अपराधी गेंदा सिंह को रांची पुलिस की टीम ने ओड़िशा से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पुरी के बासेली थाना क्षेत्र स्थित किराये के एक मकान से हुई है. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकान में रह रहा था. पुलिस उसे लेकर शुक्रवार की रात रांची पहुंच चुकी है. पुलिस उससे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे पूछताछ कर रही है. यह भी जानकारी मिली है कि गेंदा सिंह हथियार लेकर चलता था. इसलिए पुलिस उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.एक पुलिस अधिकारी ने गेंदा सिंह के गिरफ्तार होने की पुष्टि भी की है. उसके पास से कुछ सामान भी बरमाद किये गये हैं.
गेंदा सिंह के ओड़िशा में होने की जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली थी. तकनीकी शाखा की मदद से उन्होंने गेंदा सिंह का लोकेशन हासिल किया. सिटी एसपी किशोर कौशल और हटिया एएएसपी प्रशांत आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद टीम में शामिल तकनीकी शाखा के एएसआइ बलेंद्र सिंह और सिपाही शाह फैसल को गेंदा सिंह को पकड़ने के लिए ओड़िशा भेजा.
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 12 सितंबर को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के तुपुदाना चौक पर अपराधियों ने राजेंद्र और मनोहर की हत्या गोली मार कर हत्या कर दी थी. तब यह बात सामने आयी थी कि गेंदा सिंह का बालशृंग में एक जमीन को लेकर राकेश राम से विवाद चल रहा था. इसलिए जेल में रहते हुए गेंदा सिंह ने राकेश की हत्या की योजना तैयार की.
घटना के दिन गेंदा के लिए काम करनेवाले शूटरों को इस बात की जानकारी मिली थी कि एक कार में राकेश जा रहा है. इसलिए कार में फायरिंग की गयी, लेकिन घटना के समय राकेश कार में सवार नहीं था. इसलिए वह बच गया, जबकि कार में सवार दो सहयोगी मारे गये. घटना के दौरान गेंदा सिंह जेल में बंद था. इसलिए पुलिस उसकी संलिप्तता के बारे में साक्ष्य एकत्र कर रही थी. पुलिस ने मामले में गेंदा सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी नहीं लिया था. इसी बीच गेंदा सिंह चुपचाप पुराने केस में जमानत लेकर बाहर निकल आया.