Advertisement
हड़ताल पर रहे ओला कैब के चालक
रांची. ओला कैब के रजिस्टर्ड वाहन चालकों ने भाड़ा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को काम बंद रखा. सुबह से ही कई वाहन चालक मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे थे. वाहन चालकों का कहना था कि ओला प्रबंधन मनमानी कर रहा है. इंसेंटिव के साथ भाड़े में कमी : वाहन चालकों ने बताया कि इंसेटिंव के […]
रांची. ओला कैब के रजिस्टर्ड वाहन चालकों ने भाड़ा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को काम बंद रखा. सुबह से ही कई वाहन चालक मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे थे. वाहन चालकों का कहना था कि ओला प्रबंधन मनमानी कर रहा है.
इंसेंटिव के साथ भाड़े में कमी : वाहन चालकों ने बताया कि इंसेटिंव के साथ प्रति किलोमीटर भाड़े में कमी कर दी गयी है. पहले हर दिन 11 बुकिंग पर 200 रुपये इंसेंटिव दिया जाता था़ अब यह 15 बुकिंग पर कर दिया गया है़ वहीं इंसेंेटिव 150 रुपये कर दिया गया है. यही नहीं, पहले प्रति किलोमीटर भाड़ा 12 रुपये था, जिसे घटा कर 10 रुपये किया गया, फिर आठ रुपये और अब छह रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इतने कम पैसे में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.
कई बार भेजा जाता है दूर : कई बार दूर भेज दिया जाता है. खास कर रात में लौटते समय भाड़ा भी नहीं मिल पाता है. इस कारण नुकसान उठाना पड़ता है. वाहन चालकों ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उन्हें उचित भाड़ा दिया जायेगा. इसके बाद शुक्रवार से वे काम पर लौट जायेंगे. इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement