कई जगह ओले भी गिरे़ ओरमांझी के आस-पास करीब एक घंटा तक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि गरमी का प्रकोप आगे भी जारी रहेगा. छह मई तक शाम में बारिश हो सकती है.
Advertisement
मौसम हुआ सुहाना: तेज हवा के साथ हुई बारिश कई जगह ओले भी गिरे
रांची: राज्य के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सुबह में तेज गरमी के बाद शाम में बंगाल की खाड़ी और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बने निम्न दबाव का असर कई जिलों में दिखा. पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही गरमी के कारण नार्वेस्टर भी सक्रिय रहा. इस कारण हजारीबाग […]
रांची: राज्य के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सुबह में तेज गरमी के बाद शाम में बंगाल की खाड़ी और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बने निम्न दबाव का असर कई जिलों में दिखा. पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही गरमी के कारण नार्वेस्टर भी सक्रिय रहा. इस कारण हजारीबाग व लोहरदगा के साथ-साथ राजधानी के कई इलाकों में गरज व तेज हवा के साथ बारिश हुई है.
40 डिग्री से अधिक रहा तापमान : राजधानी का तापमान मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. यह सामान्य से करीब छह डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 23.0 डिग्री रिकार्ड किया गया. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहेगा. सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक होने पर नार्वेस्टर के सक्रिय होने की संभावना बनी रहती है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड के कई जिलों में होगा. इस कारण झारखंड में गर्जन वाले बादल बन गये हैं. ऐसा मई तक बीच-बीच में दिखता रहेगा.
रतन कुमार महतो, वरीय मौसम वैज्ञानिक, रांची एयरपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement