17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता पर संशोधन को लेकर स्पीकर से मिले आजसू नेता

रांची. रघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता की परिभाषा में संशोधन को लेकर आजसू पार्टी राज्य में राजग के मुख्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर संशोधन की मांग कर रही है. इसी क्रम में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से मुलाकात की. उन्हें स्थानीयता पर आजसू की भावना से अवगत कराया. संशोधन के लिए […]

रांची. रघुवर सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता की परिभाषा में संशोधन को लेकर आजसू पार्टी राज्य में राजग के मुख्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर संशोधन की मांग कर रही है. इसी क्रम में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से मुलाकात की. उन्हें स्थानीयता पर आजसू की भावना से अवगत कराया. संशोधन के लिए सहयोग मांगा.
स्थानीयता पर आजसू की मांग
ऐसा प्रावधान किया जाये कि राज्य व जिला स्तरीय नियुक्तियों में शत-प्रतिशत नियुक्ति वैसे लोगों की ही हो, जिनका राज्य या जिला में अपने या अपने पूर्वजों के नाम जमीन, बासगीत आदि का उल्लेख पिछले सर्वे रिकार्ड ऑफ राइटर में दर्ज हो.
कर्मचारी चयन आयोग, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अपनायी जानेवाली नियुक्ति प्रक्रिया में विशेष रूप से क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं के लिए लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार में भी अंक निर्धारित किया जाये.
जिला स्तर पर होनेवाली नियुक्ति में केवल उस जिले में प्रचलित क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा में साक्षात्कार का प्रावधान हो. सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए राज्य के अंदर अपने या अपने पूवजों के नाम जमीन, बासगीत का उल्लेख पिछले सर्वे रिकार्ड ऑफ राइटरों में दर्ज होनेवालों को प्राथमिकता दी जाये. जेपीएससी की पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम रद्द किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें