आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार नाबालिग को युवक प्यार करता है, लेकिन नाबालिग उसे प्यार नहीं करती है. युवक अपने प्यार का इजहार करने के लिए नाबालिग के घर पहुंच गया. जब नाबालिग ने युवक के प्यार को ठुकरा दिया, तब दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच युवक ने अपने पाॅकेट से ब्लेड निकाल कर नाबालिग पर वार कर दिया. जिससे उसका हाथ कट गया और खून बहने लगा. नाबालिग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक इलाज कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार नाबालिग और युवक दोनों छात्र हैं.
Advertisement
क्रूरता: एकतरफा प्यार में दिया घटना को अंजाम, युवक ने नाबालिग लड़की का हाथ ब्लेड से काट डाला
रांची: पुलिस के अनुसार युवक द्वारा नाबालिग का हाथ ब्लेड से काटे जाने की घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11: 00 से 11: 30 बजे के बीच की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी विष्णु साहू वहां से भाग गया था. पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर […]
रांची: पुलिस के अनुसार युवक द्वारा नाबालिग का हाथ ब्लेड से काटे जाने की घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11: 00 से 11: 30 बजे के बीच की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी विष्णु साहू वहां से भाग गया था. पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर में भी छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला.
आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार नाबालिग को युवक प्यार करता है, लेकिन नाबालिग उसे प्यार नहीं करती है. युवक अपने प्यार का इजहार करने के लिए नाबालिग के घर पहुंच गया. जब नाबालिग ने युवक के प्यार को ठुकरा दिया, तब दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच युवक ने अपने पाॅकेट से ब्लेड निकाल कर नाबालिग पर वार कर दिया. जिससे उसका हाथ कट गया और खून बहने लगा. नाबालिग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक इलाज कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार नाबालिग और युवक दोनों छात्र हैं.
नाबालिग का पीछा करता था युवक
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नाबालिग के पीछे काफी पहले से पड़ा हुआ है. युवक नाबालिग का पीछा भी करता था. उसे कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. वह हमेश नाबालिग को देख कर मुस्कुराता था, लेकिन नाबालिग इसका विरोध करती थी. इसके बावजूद युवक उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं था. वह नाबालिग से कहा करता था, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूं. पुलिस को घटना से जुड़े कुछ अन्य बिंदुओं पर जानकारी मिली है. जिसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement