बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि देश के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों की मदद न करें. समी और कटकी काे कोर्ट में लाने के दौरान अधिवक्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर संजीव रंजन बरियार, राजहंस तिवारी, सुनील वर्मा, भावेश कुमार, रवि ठाकुर, अखिलेश सिंह, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
Advertisement
अधिवक्ताओं ने की बैठक नहीं करेंगे केस की पैरवी
रांची/जमशेदपुर: आतंकी अब्दुल समी और कटकी को मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता विजय शंकर पाठक सहित कई अधिवक्ताओं ने बैठक कर तय किया कि समी और कटकी के केस में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे. पैरवी करनेवाले अधिवक्ताओं का भाजपा […]
रांची/जमशेदपुर: आतंकी अब्दुल समी और कटकी को मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता विजय शंकर पाठक सहित कई अधिवक्ताओं ने बैठक कर तय किया कि समी और कटकी के केस में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे. पैरवी करनेवाले अधिवक्ताओं का भाजपा विधि प्रकोष्ठ विरोध करेगी.
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि देश के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों की मदद न करें. समी और कटकी काे कोर्ट में लाने के दौरान अधिवक्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर संजीव रंजन बरियार, राजहंस तिवारी, सुनील वर्मा, भावेश कुमार, रवि ठाकुर, अखिलेश सिंह, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने जताया विरोध
एनसीपी जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने विजय शंकर पाठक के आह्वान का विरोध किया है. श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता मुहैया कराना मौलिक अधिकार है. अगर अधिवक्ता इसका विरोध करेंगे, तो डालसा की ओर से इनको अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement