17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिन्यू पावर 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगा

रांची : रिन्यू पावर झारखंड में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगा. तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. रिन्यू पावर द्वारा 50-50 मेगावाट क्षमता के कुल 10 सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. जिसमें हजारीबाग, चतरा, पलामू में जगह चिह्नित करने का काम चल रहा है. रिन्यू पावर के […]

रांची : रिन्यू पावर झारखंड में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगा. तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. रिन्यू पावर द्वारा 50-50 मेगावाट क्षमता के कुल 10 सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. जिसमें हजारीबाग, चतरा, पलामू में जगह चिह्नित करने का काम चल रहा है. रिन्यू पावर के चेयरमैन सह सीइओ सुमंत सिन्हा हैं. जो झारखंड के ही रहनेवाले हैं. कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय गुड़गांव में है.
बताया गया कि जेरेडा द्वारा पिछले दिनों 1200 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गयी थी. जिसमें न्यूनतम दर देनेवालों का चयन किया गया है. 4.50 रुपये प्रति यूनिट से लेकर छह रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली आपूर्ति करनेवाली कंपनियों का चयन सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए किया गया है. जेरेडा द्वारा कुल 26 कंपनियों का चयन किया गया है.
अडाणी भी लगायेगा 50 मेगावाट का प्लांट
जेरेडा द्वारा निकाली गयी निविदा में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का भी चयन किया गया है. यह कंपनी 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगायेगी. अडाणी द्वारा संताल परगना के इलाके में ही सोलर पावर प्लांट लगाने पर विचार चल रहा है. लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इनके अलावा चेन्नई की ओपीजी पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड 99 मेगावाट, पुणे की सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड 150 मेगावाट, सनएडिशन सोलर पावर 150 मेगावाट व गुड़गांव की ही एक्मे सोलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 50 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें