Advertisement
मोदी की सभा में विघ्न डालने के लिए झामुमाे की गुप्त बैठक, छह हिरासत में
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जमशेदपुर दाैरे काे विफल करने के लिए शनिवार काे जमशेदपुर के उलियान स्थित समाधिस्थल में झामुमाे जिला समिति की गुप्त बैठक बुलायी गयी थी. इसमें बड़ी संख्या में झामुमाे नेता आैर कार्यकर्ता जमा हुए थे. विराेध कार्यक्रम पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाना था, तभी पुलिस के […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जमशेदपुर दाैरे काे विफल करने के लिए शनिवार काे जमशेदपुर के उलियान स्थित समाधिस्थल में झामुमाे जिला समिति की गुप्त बैठक बुलायी गयी थी.
इसमें बड़ी संख्या में झामुमाे नेता आैर कार्यकर्ता जमा हुए थे. विराेध कार्यक्रम पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाना था, तभी पुलिस के आने की सूचना मिल गयी. इसके बाद बैठक में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हाे गयी.
पुलिस ने वहां माैजूद सुनील कुमार महताे, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, राज लकड़ा, राकेश साहू, प्रीतम हेंब्रम काे पकड़ लिया, जबकि अन्य वहां से निकल गये. छापामारी के दाैरान पुलिस रामदास साेरेन, बाबर खान, लालटू महताे काे तलाश रही थी.
गुरमीत सिंह गिल, राज लकड़ा, राकेश साहू अाैर प्रीतम हेंब्रम से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और रविवार के प्लान के बारे में पूछा, पर उन्हें काेई विशेष जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छाेड़ दिया गया. वहीं सुनील कुमार महताे, अजय रजक, मनव्वर हुसैन, पार्थाे समेत अन्य काे कदमा थाना से तीन घंटे बाद पीआर बांड पर छाेड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement