Advertisement
मेयर से लोगों ने किया सवाल, इतने दिनों बाद हमारी याद कैसे आयी?
रांची : शहर के गंभीर रूप से जल संकट से प्रभावित मोहल्लों का दौरा गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने किया. मेयर ने हरमू रोड, किशोरगंज, आनंद नगर, इरगू टोली, विद्यानगर आदि मोहल्लों का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इधर, कुछ महिलाओं ने मेयर से ही पूछा कि आखिर इतने […]
रांची : शहर के गंभीर रूप से जल संकट से प्रभावित मोहल्लों का दौरा गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने किया. मेयर ने हरमू रोड, किशोरगंज, आनंद नगर, इरगू टोली, विद्यानगर आदि मोहल्लों का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इधर, कुछ महिलाओं ने मेयर से ही पूछा कि आखिर इतने दिनों बाद आपको हमारी याद कैसे आयी.
लोगों ने मेयर से कहा कि कि पानी की किल्लत ऐसी है कि सारा काम छोड़ कर पानी की जुगाड़ में ही लगे रहते हैं. इस पर मेयर ने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं. नगर निगम अपने स्तर से हर संभव आपको पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है. हम जल्द ही जल संकटवाले मोहल्ले में पाइपलाइन बिछायेंगे. मेयर ने लोगों से कहा कि जल संकट से निबटने के लिए आप लोग भी निगम को सहयोग करें. अपने-अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग बनायें, ताकि आनेवाले दिनों में हम भूमिगत जल को संरक्षित कर सकें. मौके पर वार्ड 30 के पार्षद ओम प्रकाश, वार्ड-37 के पार्षद अरुण कुमार झा, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय आदि थे़.
टैंकरों का फेरा बढ़वायेंगे : मेयर ने निगम के स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय को आदेश दिया कि जल संकट वाले मोहल्ले में टैंकरों का फेरा बढ़ाया जाये. उन्होंने लोगाें से पानी बरबाद नहीं करने की अपील की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement