Advertisement
रैप की दो और कंपनी बनायेगी झारखंड पुलिस
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने दंगा से निपटने के लिए बनी रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की कंपनियों की संख्या बढ़ाने की बात कही. यह तय किया गया कि रैप की दो और कंपनियों का गठन किया जायेगा. अभी रैप की चार […]
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने दंगा से निपटने के लिए बनी रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की कंपनियों की संख्या बढ़ाने की बात कही. यह तय किया गया कि रैप की दो और कंपनियों का गठन किया जायेगा. अभी रैप की चार कंपनियां है. दो कंपनी के गठन के बाद इसकी संख्या छह हो जायेगी. बैठक में रैप को अौर संसाधन उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी.
जिसमें कहा गया कि रैप को आधुनिक वज्र वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें आंसू गैस का गोला फेंकने की मशीनें, सायरन बजाने वाले यंत्र आदि लगे होंगे. इसके अलावा रैप के जवानों को इस्टर्न ग्रेनेड भी उपलब्ध कराया जायेगा. अभी तक इस ग्रेनेड का इस्तेमाल सीआरपीएफ के जवान दंगा नियंत्रण में करते हैं. इसके अलावा रैप के जवानों को अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे.
हजारीबाग व बोकारो घटना पर चर्चा नहीं
डीजीपी की बैठक के बाद एक सूत्र ने बताया कि बैठक में रामनवमी के दौरान बोकारो और हजारीबाग में हुए दंगे की चर्चा तक नहीं हुई. इस बात की समीक्षा भी नहीं की गयी कि दोनों जिलों में पुलिस से कहां चूक हो गयी. भविष्य में किस तरह के इंतजाम किये जाये, ताकि इस तरह की घटना न हो. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग में दंगे के दौरान दो लोगों की हत्या समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है. बैठक में मौजूद कुछ अधिकारी यह उम्मीद कर रहे थे कि दोनों जिलों की घटना पर समीक्षा जरूर होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement