रांची: जेएसइबी के बंटवारे के बाद बनी चारों कंपनियों की पहली बैठक बुधवार देर रात ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह के कक्ष में हुई. इसमें होल्डिंग कंपनी समेत वितरण, उत्पादन व संचरण कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित थे. वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक केके सोन व सभी कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल सुखदेव सिंह अनुपस्थित रहे. बैठक में ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह ने बताया कि अब चारों कंपनियां स्वतंत्र रूप से काम करेंगी. संचरण कंपनी के प्रबंध निदेशक बीएस झा ने कार्यभार संभाल लिया है.
बैठक में तय हुआ कि जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा होल्डिंग कंपनी के सीएमडी हैं. अत: जेएसइबी अध्यक्ष के सारे अधिकार होल्डिंग कंपनी के सीएमडी को स्थानांतरित कर दिया जायेगा. होल्डिंग कंपनी ही एक से दो माह में परिसंपत्ति व कर्मचारियों का बंटवारा करेगी. फिलहाल जो कर्मचारी जहां जिस पद पर हैं, उसी पद पर बने रहेंगे. जेएसइबी के निवर्तमान सचिव अजय कुमार सिंह को होल्डिंग कंपनी का जीएम एचआर और प्रशासन का काम सौंपा गया है.
जेएसइबी के निवर्तमान सदस्य वित्त आलोक शरण चारों कंपनियों में निदेशक फायनेंस का काम देखेंगे, निवर्तमान सदस्य वितरण सीडी कुमार वितरण कंपनी में निदेशक वितरण होंगे व निवर्तमान सदस्य तकनीक सुधांशु कुमार उत्पादन कंपनी में निदेशक उत्पादन होंगे. सचिव ने कहा कि चारों कंपनियों अपने दायित्व को संभाल लें. अगले दिन से इसी अनुरूप काम होगा. होल्डिंग कंपनी सभी कंपनियों के कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करेगी.
वितरण कंपनी के एमडी पर असमंजस : वितरण कंपनी के एमडी केके सोन हैं. उनके बारे में अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह पदभार ग्रहण करेंगे या नहीं. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार जैसा दिशा-निर्देश देगी उसके अनुरूप वह काम आरंभ करेंगे. बैठक में होल्डिंग कंपनी के सीएमडी एसएन वर्मा, उत्पादन कंपनी के एमडी वीके गौड़, संचरण कंपनी के एमडी बीएस झा समेत जेएसइबी के सदस्य वितरण सीडी कुमार, सदस्य वित्त आलोक शरण व सदस्य तकनीक सुधांशु कुमार उपस्थित थे.