रांची: डीटीओ ऑफिस में लाइसेंस रीन्यूअल के लिए लाइन में लगने के विवाद को लेकर बुधवार को वकील जितेंद्र कुमार और एलआइसी एजेंट सुधीर झा आपस में भिड़ गये. दोनों में मारपीट हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सिविल कोर्ट परिसर पहुंची. वहां अधिवक्ताओं ने सुधीर कुमार झा को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
किशोरगंज निवासी सुधीर झा के अनुसार वह डीटीओ ऑफिस लाइसेंस रीन्यूअल कराने के लिए पहुंचे थे. वह करीब एक से डेढ़ घंटे लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां वकील जितेंद्र कुमार पहुंचे और लाइन में आगे खड़े हो गये. जब सुधीर ने इसका विरोध किया, तब वकील ने इसकी सूचना अपने साथी वकीलों को दी. इसके बाद जितेंद्र कुमार सुधीर झा को लेकर सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे. वहां सहयोगियों के साथ मारपीट की.
पिस्का मोड़ निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि वह भी डीटीओ ऑफिस अपने लाइसेंस का रीन्यूअल कराने पहुंचे थे. वहां सुधीर कुमार ने उनके साथ मारपीट की. बीच-बचाव और धक्का- मुक्की में सुधीर झा को चोट लगी है. कोतवाली पुलिस के अनुसार मारपीट दोनों पक्षों के बीच हुई है. लेकिन ज्यादा चोट सुधीर कुमार झा को लगी है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डीटीओ ने लाइन व्यवस्थित की
जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार को लाइसेंस बनाने को लेकर हुए हंगामे के बाद गंभीरता बरती गयी. मामले की जानकारी होने पर डीटीओ राजेश कुमार लाइसेंस निर्गत शाखा पहुंचे. उसके बाद लाइन को व्यवस्थित किया.