Advertisement
पांच से पारा शिक्षकों का अनशन
रांची : समझाैता के आठ माह बाद भी राज्य सरकार ने उसका क्रियान्वयन नहीं किया. समझाैते को लागू नहीं करने पर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने नाराजगी जताते हुए पांच मई से रांची में अनशन करने का निर्णय लिया है. विक्रांत ज्योति ने कहा कि मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि करना था, लेकिन वह […]
रांची : समझाैता के आठ माह बाद भी राज्य सरकार ने उसका क्रियान्वयन नहीं किया. समझाैते को लागू नहीं करने पर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने नाराजगी जताते हुए पांच मई से रांची में अनशन करने का निर्णय लिया है. विक्रांत ज्योति ने कहा कि मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि करना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया. चार मई तक मांगे पूरी नहीं हुई, तो पांच मई से रांची में पारा शिक्षक अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कक्षा एक से पांच तक 50 प्रतिशत पद रिक्त है. आवेदक भी उपलब्ध हैं.
रिक्ति भरने तक काउंसेलिंग जारी रखा जाना चाहिए. विनोद तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने 1.72 लाख पारा शिक्षकों को बिना किसी परीक्षा के सीधे सरकारी शिक्षक बना दिया गया. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों को सीधे सरकारी शिक्षक बनाया जाये. उन्होंने टेट परीक्षा स्थगित करने, पांच तारीख तक मानदेय की राशि खाते में डालने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement