Advertisement
एनडीए की परीक्षा आज रांची में 29 केंद्र बने
रांची : एनडीए व नौसेना अकादमी की परीक्षा 17 अप्रैल को हो रही हैं. रांची में इसके लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों (सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व दोपहर दो बजे से 4.30 बजे तक) में होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास […]
रांची : एनडीए व नौसेना अकादमी की परीक्षा 17 अप्रैल को हो रही हैं. रांची में इसके लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों (सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व दोपहर दो बजे से 4.30 बजे तक) में होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया है.
कहां-कहां है परीक्षा केंद्र
डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी मोड़ बरियातू, (सब सेंटर-ए),डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी मोड़ बरियातू (सब सेंटर-बी), डीएवी सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल हाउसिंग कॉलोनी बरियातू, डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर सीसीएल कांके रोड (सब सेंटर-ए),डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर सीसीएल कांके रोड (सब सेंटर-ए),डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल इटकी रोड मेन बिल्डिंग (सब सेंटर-बी), डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल इटकी रोड, मेन बिल्डिंग (सब सेंटर-बी), डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी कडरू,दिल्ली पब्लिक स्कूल सेल टाउनशिप धुर्वा (सब सेेंटर-ए), दिल्ली पब्लिक स्कूल सेल टाउनशिप धुर्वा (सब सेेंटर-बी), डोरंडा कॉलेज नियर एजी मोड़ (ब्लॉक ए), डोरंडा कॉलेज नियर एजी मोड़ (ब्लॉक बी), गोस्सनर कॉलेज क्लब रोड (सब सेंटर-ए), गोस्सनर कॉलेज क्लब रोड (सब सेंटर बी), गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल पीपी कंपाउंड, केंद्रीय विद्यालय हिनू एजी मोड़ डोरंडा, जवाहर विद्या मंदिर एचएसएल कॉलोनी श्यामली(सब सेंटर-ए),रांची कॉलेज मोरहाबादी (सब सेंटर-ए), रांची कॉलेज,
मोरहाबादी (सब सेंटर-बी), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जेपी मार्केट धुर्वा, संत अलोसियस हाइस्कूल पुरुलिया रोड, संत जॉन हाइस्कूल करबला टैंक रोड, संत कुलदीप हाइस्कूल हरमू, संत फ्रांसिस हाइस्कूल हरमू हाउसिंग कॉलोनी, संत अन्ना बालिका उवि डॉ कामिल बुल्के पथ पुरुलिया रोड,उर्सूलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल डॉ कामिल बुल्के पथ, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज डॉ कामिल बुल्के पथ रांची, निर्मला कॉलेज डोरंडा (सब सेंटर-ए), निर्मला कॉलेज डोरंडा (सब
सेंटर बी).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement