उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का अनुपालन करके ही हम अपने देश को विकास व प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा सकते हैं और समता मूलक समाज का उनका सपना पूरा कर सकते हैं. इस मौके पर ‘अनुसूचित जाति एक सच’ पुस्तिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा व अनुसूचित कर्मचारी संघ ओर से किया गया था़ समारोह में मुख्य रूप से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक नारायण दास, मेयर आशा लकड़ा, महासभा के अध्यक्ष आरपी रंजन, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इससे पहले राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने हाइकोर्ट के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Advertisement
देश में आज भी छुआछूत की भावना : राज्यपाल
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि आज विश्व कहां से कहां पहुंच गया है. परंतु हमारे देश में आज भी छुआछूत की भावना कायम है. हमें इस दिशा में प्रयास करना चाहिए कि हर लोग समानता के साथ जी सकें. हमें बाबा साहेब की सोच को साकार करना चाहिए. आज समाज में दलित व […]
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि आज विश्व कहां से कहां पहुंच गया है. परंतु हमारे देश में आज भी छुआछूत की भावना कायम है. हमें इस दिशा में प्रयास करना चाहिए कि हर लोग समानता के साथ जी सकें. हमें बाबा साहेब की सोच को साकार करना चाहिए. आज समाज में दलित व अछूत वर्ग के लोगों को जो सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है, उसका श्रेय डॉ आंबेडकर को जाता है, क्योंकि उन्होंने आजीवन सामाजिक स्वतंत्रता, समानता व न्याय के लिए संघर्ष किया़ राज्यपाल गुरुवार को डॉ भीमराव अांबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर हाइकोर्ट के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का अनुपालन करके ही हम अपने देश को विकास व प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा सकते हैं और समता मूलक समाज का उनका सपना पूरा कर सकते हैं. इस मौके पर ‘अनुसूचित जाति एक सच’ पुस्तिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा व अनुसूचित कर्मचारी संघ ओर से किया गया था़ समारोह में मुख्य रूप से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक नारायण दास, मेयर आशा लकड़ा, महासभा के अध्यक्ष आरपी रंजन, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इससे पहले राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने हाइकोर्ट के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलें : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में अनेक समाज सुधारक पैदा हुए हैं, उनमें बाबा साहेब का स्थान अहम है. बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए व समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया. समाज को जोड़ने और लोगों को पढ़ने एवं शिक्षित होने का संदेश दिया. उनके बताये मार्गों पर चल कर ही राज्य व देश का विकास किया जा सकता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बाबा साहेब के कृतित्व एवं योगदान से पूरा विश्व अवगत हो रहा है. पूरा राष्ट्र उनके सम्मान में समारोह मना रहा है. लंदन में बाबा साहेब जिस कमरे में रहते थे, उसे प्रधानमंत्री ने स्मारक बना कर हम सभी को गौरवान्वित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement