रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से हाइस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी डीइओ को रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया है़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को सभी डीइओ के साथ बैठक की़ बैठक में 30 अप्रैल तक नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर करने को कहा गया़ रोस्टर क्लियर करने के बाद विषयवार रिक्त पदों की जानकारी विभाग को देने को कहा गया है़.
राज्य में पहली बार इतनी अधिक पदों पर एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है़ एकीकृत नियमावली बनने के बाद राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड उच्च विद्यालय में एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. अपग्रेड उच्च विद्यालय में 11900 पद है़ं शेष कोटि के विद्यालय में लगभग छह हजार पद है़ं राज्य में अब तक दो बार ही उच्च विद्यालय में शिक्षकाें की नियुक्ति हुई है़ प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में स्थापना काल के बाद से ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ जबकि राजकीय उच्च विद्यालय में 1987 के बाद से नियुक्ति प्रक्रिया बंद है़ गत वर्ष अपग्रेड उच्च विद्यालय में लगभग 1700 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी़ इससे पूर्व वर्ष 2010 में राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हुए थे़.
शिक्षक नियुक्ति में 25 फीसदी पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक व एक फीसदी पद लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है. इसके अलावा खिलाड़ियों को भी शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण का लाभ मिलेगा. शेष पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी़ बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को शत-प्रतिशत छात्राओं को साइिकल की राशि देने का निर्देश दिया गया़.
इसके अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलाये जा रहे योजनाओं की भी जिलावार समीक्षा की गयी़ सभी डीइओ को काम में और तेजी लाने को कहा गया़ छात्राओं को नि:शुल्क किताब व पोशाक देने के लिए राशि ट्रांसफर करने की भी समीक्षा की गयी़
जिला स्तर पर होगी नियुक्ति
शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर होगी़ एक अभ्यर्थी एक ही जिला से आवेदन जमा कर सकते है़ं एक से अधिक जिला में आवेदन जमा करने पर उनका दावा सभी जिलों से समाप्त हो जायेगा़ परीक्षा 500 अंकों की होगी़ शिक्षकों का कैडर भी जिला स्तरीय होगा़ शिक्षक अपने जिला में ही पूरी सेवा काल तक नौकरी कर सकेंगे़ अब तक राज्य में हाइस्कूलों शिक्षकों का कैडर राज्य स्तरीय था़ नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली में शिक्षकों के लिए दस वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाना अनिवार्य किया गया है़.
इन विषयों में होगी नियुक्ति
नियुक्ति के संभावित विषयों में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, जीव विज्ञान, गणित, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संताली, उड़िया, मुंडारी, हो, उरांव, खड़िया, खोरठा, नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत व शारीरिक शिक्षक शामिल हैं.