21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो एक माह में सूख जायेगा हटिया डैम

रांची. हटिया डैम का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. डैम में पिछले वर्ष जहां अप्रैल माह में 17 फीट पानी था. वहीं इस वर्ष यह घट कर केवल 9.5 फीट रह गया है. हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि अभी राशनिंग के तहत सप्ताह में केवल तीन दिन ही जलापूर्ति […]

रांची. हटिया डैम का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. डैम में पिछले वर्ष जहां अप्रैल माह में 17 फीट पानी था. वहीं इस वर्ष यह घट कर केवल 9.5 फीट रह गया है. हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि अभी राशनिंग के तहत सप्ताह में केवल तीन दिन ही जलापूर्ति की जा रही है.

इस प्रकार से डैम का पानी जून माह तक लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं अगर इस पानी की नियमित रूप से आपूर्ति की जाये, तो यह 30 दिन में ही समाप्त हो जायेगा. श्री वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष अच्छी बारिश नहीं होने के कारण डैम का जलस्तर नहीं बढ़ा था.

तीन लाख लोगों पर पड़ेगा असर : वर्तमान में हटिया डैम से हटिया, एचइसी, बिरसा चौक, अशोक नगर, हवाई नगर, हिनू, डोरंडा, कडरू, हरमू हाउसिंग कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. डैम का पानी खत्म हुआ, तो उक्त क्षेत्रों में रहनेवाले तीन लाख से अधिक लोगों प्रभावित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें