Advertisement
शराब के खिलाफ महिलाएं एकजुट, झाड़ू लेकर किया उत्पाद कार्यालय पर प्रदर्शन
गुमला: बिहार राज्य की तर्ज पर झारखंड में भी शराब बंदी की मांग उठने लगी है. शराब बंदी की मांग को लेकर सोमवार को गुमला की महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. शहर में झाड़ू रैली निकाली. हाथों में पोस्टर व झाड़ू लेकर पैदल चलते हुए महिलाएं समाहरणालय पहुंची. डीसी कार्यालय के बगल में स्थित उत्पाद […]
गुमला: बिहार राज्य की तर्ज पर झारखंड में भी शराब बंदी की मांग उठने लगी है. शराब बंदी की मांग को लेकर सोमवार को गुमला की महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. शहर में झाड़ू रैली निकाली. हाथों में पोस्टर व झाड़ू लेकर पैदल चलते हुए महिलाएं समाहरणालय पहुंची. डीसी कार्यालय के बगल में स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय का घेराव किया. महिलाओं ने शराब बिक्री बंद करो, उत्पाद विभाग बंद करो, उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ नारे लगाये. रैली में 45 महिला मंडल समूह की महिलाएं शामिल थीं.
सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा : गुमला जिला के घाघरा प्रखंड की सैकड़ों महिलाओं ने डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें महिलाओं ने कहा : गुमला अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र है. यहां शराब बेचना प्रतिबंध है. इसके बावजूद घाघरा इलाके में शराब बेची जा रही है. इस पर रोक लगायी जाये. पूरे राज्य में शराबबंदी होगी, तो राज्य में खुशहाली आयेगी.
चैनपुर में अच्छा काम हुआ : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में शराब बंदी के खिलाफ अच्छा काम हो रहा है. यहां स्वयं चैनपुर पुलिस नशापान के खिलाफ काम कर रही है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व शिक्षण संस्थाएं पुलिस का सहयोग कर रही है. थानेदार श्याम बिहारी मांझी अभियान चला रहे हैं. इसमें काफी हद नशा उन्मूलन में सफलता मिली है.
पहले भी चला है गुमला में अभियान
गुमला में पहले भी नशापान के खिलाफ अभियान चला है. सबसे पहले वर्ष 2010 में खोरा गांव में महिलाओं ने सड़क पर उतर कर हड़िया दारू बनाने वाली सामग्री फोड़ी. इसके बाद बिशुनपुर के गुरदरी बाजार में स्कूली लड़कियां डंडा लेकर उतरी और हड़िया दारू बेचने वालों को खदेड़ा. इसके बाद सभी प्रखंड के गांवों में यह अभियान चला. अभी अभियान थम गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement