Advertisement
काम कर रहे मजदूरों को पीटा, नशे में पहुंचे दारोगा
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर बाजार के समीप पानी का पाइप लगा रहे मजदूरों को शनिवार की रात कुछ लोगों ने पीट दिया. जानकारी मिलने पर इस बात की सूचना डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय ने सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद कोदी. उन्होंने दारोगा श्रीराम शर्मा को कार्रवाई के लिए वहां भेजा, लेकिन […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर बाजार के समीप पानी का पाइप लगा रहे मजदूरों को शनिवार की रात कुछ लोगों ने पीट दिया. जानकारी मिलने पर इस बात की सूचना डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय ने सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद कोदी. उन्होंने दारोगा श्रीराम शर्मा को कार्रवाई के लिए वहां भेजा, लेकिन दारोगा वरदी पहने शराब के नशे में वहां पहुंच गये.
वे संजीव विजवर्गीय की अनुपस्थिति में उनका नाम लेकर गाली-गलौज करने लगे. लोगों ने इस बात की फिर से सूचना संजीव विजयवर्गीय को दी. उन्हें यह भी बताया गया कि दारोगा ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहे हैं. वे मामले में कार्रवाई क्या करेंगे. तब संजीव विजयवर्गीय खुद सदर थाना प्रभारी को साथ लेकर कोकर बाजार पहुंचे. इसके बाद दारोगा काे गाड़ी में बैठा कर सदर थाना प्रभारी थाना पहुंचे.
इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है. पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीराम शर्मा पर आरोप सही पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि कोकर बाजार के समीप नल का पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदे जाने की वजह से वहां जाम लग जाता है, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है.
मारपीट करनेवाले का हुलिया भी पुलिस को बताया गया है. मारपीट करनेवाला व्यक्ति मोटा है और वह स्कूटी में सवार होकर वहां पहुंचा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement