21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में सस्ती और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर

रांची : झारखंड राय विवि में ‘झारखंड में सस्ती और गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा-अवसरों और चुनौतियां’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के कई इंटरमीडिएट कॉलेजों व संस्थानों से आये प्राचार्यों/प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. झारखंड राय विवि की कुलपति डॉ सविता सेंगर ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के विकास के लिए […]

रांची : झारखंड राय विवि में ‘झारखंड में सस्ती और गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा-अवसरों और चुनौतियां’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के कई इंटरमीडिएट कॉलेजों व संस्थानों से आये प्राचार्यों/प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. झारखंड राय विवि की कुलपति डॉ सविता सेंगर ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के विकास के लिए सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि विकास नहीं होने का प्रमुख कारण गरीबी, जागरूकता की कमी, मुखरता, कैरियर मार्गदर्शन नहीं मिलना, लक्ष्य का निर्धारण नहीं करना, भाषा में निपुणता नहीं होना, प्रशिक्षित संकायों की कमी, छात्र के अनुकूल माहौल की कमी, प्रेरणा की कमी व छात्रों की मानसिकता को नहीं समझना है. प्राचार्यों ने भावनात्मक और सामाजिक शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न स्तरों के तनाव से निबटने के लिए भी सुझाव दिया.
वक्ताअों ने कहा कि झारखंड में सकल नामांकन अनुपात आठ प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. चुनौतियों से निबटने के लिए हमें सॉफ्ट स्किल्स, संचार और तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी. कार्यक्रम में रजिस्ट्रार चेरियन जैकब, डीन (एडमिशन) शाइनी टीसी, डीन (एकेडमिक)डॉ पीयूष रंजन, प्रो लीना श्रीवास्तव, प्रो सब्यसाची चक्रवर्ती के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें